22-Feb-2024
न्यूज़ नगरी
हिसार-(ब्यूरो)-नलवा हलके के विभिन्न गांव में गत दिनों हुई ओलावृष्टि से फसल के नुकसान की गिरदावरी करवाकर किसानों को उचित मुआवजा दिया जाएगा। इसके लिए डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने उच्च अधिकारियों से बात की है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि प्रभावित गांव का जल्द से जल्द दौरा किया जाए और राजस्व विभाग के अधिकारियों से विशेष गिरदावरी करवाकर नुकसान का आंकलन किया जाए। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि किसानों को हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी इसके लिए उन्होंने उपायुक्त उत्तम सिंह से भी बात करके राजस्व अधिकारियों की जल्द से जल्द ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए हैं। राजस्व विभाग के अधिकारी प्रभावित गांव का जल्द ही आंंकलन करेंगे। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि हरियाणा ऐसा प्रदेश है, जहां सबसे अधिक मुआवजा राशि दी जाती है। सरकार द्वारा किसानों के हित में अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू की गई है। किसी भी रूप से किसानों को नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। सरकार ने पीड़ित किसान के दर्द को समझते हुए अपने कार्यकाल में करोड़ों रुपए का मुआवजा किसानों को दिया है और अब भी प्रभावित किसानों को नुकसान ना हो, इसके लिए राजस्व विभाग के अधिकारियों को गिरदावरी करवाने के आदेश दिए गए हैं।