25-Feb 2024
न्यूज़ नगरी
हिसार-(ब्यूरो )-अनिल कुमार ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ सुभाष चंद्रा जी के मार्गदर्शन में चल रही सुभाष चंद्रा फाउंडेशन द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु ग्रामीण एवं शहरी विकास क्षेत्रों में छोटे छोटे ग्रुप बना कर महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु विभिन्न प्रकार प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसके अन्तर्गत फाउंडेशन द्वारा 15 महिला सशक्तिकरण केंद्र खोल कर सिलाई , ब्यूटीपार्लर , आचार पापड़, जैविक खाद एवं किचन गार्डन, चूड़ी , दरी चादर इत्यादि प्रशिक्षण दिया जा रहा है महिलाओ को अपना कार्य शुरू करने हेतु बधाई दी।
साथ खेल एवं युवा विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत 50 से ज्यादा गांव में विभिन्न प्रकार की खेल एकेडमियां संचालित की जा रही है।
परियोजना समन्वयक दिनेश सोलंकी ने बताया कि महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्राम गोरछी में तीन दिवसीय आचार एवं मुरब्बा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 37 महिलाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है जिन्हे सर्टिफिकेट वितरीत किए गए। इस अवसर पर - फूल कुमारी,सुनीता, ललिता,अंजली , रेनू सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।