25-Feb 2024
न्यूज़ नगरी
हिसार-(ब्यूरो )-डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने रविवार को चिडोद से मंगाली मार्ग के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। क्षेत्रवासी काफी लंबे समय से इस मार्ग के निर्माण की मांग कर रहे थे। मार्ग का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद लोगों को आवागमन में सुविधा होगी और किसानों को भी मंडियों में फसल ले जाने की सहूलियत होगी। डिप्टी स्पीकर ने बताया कि चिडोद से मंगाली मार्ग के अतिरिक्त चिडोद से चौधरीवास मार्ग का निर्माण कार्य भी मंजूर किया जा चुका है। दोनों मार्ग के निर्माण पर 4 करोड़ रुपए की लागत आएगी। हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड द्वारा बनाए जाने वाले इस मार्ग के निर्माण के लिए 6 माह का समय निर्धारित किया गया है लेकिन अधिकारियों को इसे जल्दी बनवाने के निर्देश दिये गए हैं। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नई सोच के साथ नए भारत के निर्माण का संकल्प लिया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अगुवाई में प्रदेश सरकार ने लोगों को बड़ी सौगात दी है। लोगों की शिकायतों और समस्याओं को भी सुना जा रहा है और मौके पर ही उसके समाधान के कदम भी उठाए जा रहे हैं।
डिप्टी स्पीकर ने कहा कि प्रमुख योजनाओं की पात्र व्यक्ति तक की पहुंच सुनिश्चित की जा रही है, ताकि इन योजनाओं का लाभ समयबद्ध तरीके से सभी लक्षित लाभार्थियों तक पहुंच सके। देश के वंचित लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार द्वारा सराहनीय कदम उठाए जा रहे हैं। सरकार ने अंत्योदय के मूल मंत्र के साथ विभिन्न प्रकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे वास्तविक हकदार व्यक्तियों तक पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने बताया कि नागरिकों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए परिवार पहचान पत्र एक सशक्त माध्यम बन गया है। परिवार पहचान पत्र के माध्यम से 60 वर्ष की आयु पूरी करने वाले पात्र व्यक्ति की घर बैठे ही पेंशन बनाई जा रही है और साथ ही पात्र व्यक्ति के बीपीएल कार्ड व आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-चिरायु हरियाणा कार्ड भी बनाए जा रहे हैं। अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति का विकास कर उसे समाज की मुख्यधारा में शामिल करना केंद्र व प्रदेश सरकार का लक्ष्य है। इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, ब्लॉक समिति चेयरमैन सुरेंद्र सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।