हरियाणा प्राइवेट स्कूल में चिल्ड्रन वैलफेयर ट्रस्ट ने मनाया होली महोत्सव


 18-Marc-2024 

न्यूज़ नगरी 

हिसार (ब्यूरो )-हरियाणा प्राइवेट स्कूल व चिल्ड्रन वैलफेयर ट्रस्ट ने सेक्टर 14 स्थित न्यू लॉर्ड कृष्णा स्कूल के प्रांगण में होली महोत्सव का आयोजन किया। इस अवसर पर हरियाणा राज्य सूचना आयुक्त डॉ. जगबीर सिंह व हरियाणा माटी कला बोर्ड के चेयरमैन ईश्वर मालवाल मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए। विशिष्ट अतिथि भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री सुभाष जैन रहे। स्कूल के निदेशक सुधीर वरमानी ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया व कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डॉक्टर जगबीर सिंह ने अपनी संघर्षशील जीवन यात्रा को सांझा किया और आए हुए सभी साथियों को सूचना के अधिकार से संबंधित जानकारियां दी। स्कूल संचालक साथियों को भविष्य में किसी भी तरह के सहयोग के लिए आश्वासन दिया। साथ में हास्य प्रस्तुति द्वारा मनोरंजन भी किया। चेयरमैन ईश्वर मालवाल ने अपने संबोधन में कहा कि जिला में कोई अधिकारी, कर्मचारी या अन्य किसी भी साथी को अनावश्यक रुप से तंग करता है तो उन्हें बताएं, इसका तुरन्त समाधान करेंगे। सुभाष जैन ने कहा कि वे सभी स्कूल संचालकों की सेवा के लिए हर समय उपलब्ध हैं। संचालकों की किसी भी तरह की समस्या के लिए वे हर समय हाजिर हैं। अधिवक्ता सुशील नागपाल ने कोर्ट में यूनियन की तरफ से चल रहे कंटेंप्ट केस, आरटीआई कैस, एसएलसी कैस, मान्यता रिन्यू संबंधी केस की ताजा स्थिति से अवगत कराया।

हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ के प्रधान नरेंद्र सेठी ने कहा कि सभी साथी एकजुट रहें, यूनियन सदैव आपके संघर्ष में साथ है। हरियाणा प्राइवेट स्कूल व चिल्ड्रन वैलफेयर ट्रस्ट के प्रधान प्रताप सिंह वर्मा ने सभी अतिथियों का शेरो शायरी के माध्यम से आभार प्रकट किया और भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम करते रहने का विश्वास दिलाया। सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा भाजपा लोकसभा हिसार प्रबंधक लोकेश असीजा को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान एक दूसरे को तिलक लगाकर होली महोत्सव मनाया गया। मंच संचालन करते हुए संजय धवन ने बीच-बीच में हास्य प्रस्तुति देकर माहौल में उल्लास भर दिया। 

इस अवसर पर जेपी पाहवा, डॉ. विजय खेड़ा, शशि सहगल, सौरभ पपनेजा, राजवीर भाटीवाल, भारत सुनेजा, राहुल शर्मा, अजीत सिंह खरब, नरेंद्र मोहन, गगन भयाना, शिवकुमार शर्मा, सत्यवीर गढ़वाल, रामफ़ल जलंधरा, सुशील नागपाल एडवोकेट, कृष्ण यादव, राजेश श्योराण सहित हिसार के अन्य स्कूल संचालक भी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad