14 -Mar -2024
न्यूज़ नगरी
हिसार (ब्यूरो )-लाइव कमेंट्री के बीच लगते छक्कों पर उछलते बच्चे तो कैच आउट की हूटिंग के बीच मैदान फतह करने को आतुर दिखे प्रतिभागी। मौका था महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज, अग्रोहा में स्पोर्ट्स मीट से पूर्व चल रही क्रिकेट लीग का। लीग के चौथे दिन रोमांचक मुकाबले में फिजियोथेरेपी विभाग ने एमबीबीएस 22 बैच को 14 रनों से तगड़ी शिकस्त दी। इस क्रिकेट लीग में विभिन्न विभागों की लगभग 9 टीम हिस्सा ले रहीं हैं।
स्पोर्ट्स कमेटी की अध्यक्षा डॉ मोनिका जैन ने बताया कि महाविद्यालय में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हर वर्ष कराया जाता है। इस वर्ष 27 मार्च को स्पोर्ट्स मीट का विधिवत शुभारंभ होगा जिसका समापन सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के साथ 10 अप्रैल को किया जाएगा। स्पोर्ट्स मीट से पूर्व कुछ खेलों को अलग अलग चरणों में शुरू किया गया है जिससे स्पोर्ट्स मीट में बेहद रोमांचक और तगड़ी टीम अपना दम खम आजमा सकें। उन्होंने बताया कि इस बार स्पोर्ट्स और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं को बड़े स्तर पर एक साथ किया जा रहा है जिससे विद्यार्थी तनावमुक्त हो कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकें। इस अवसर पर एमएस डॉ राजीव चौहान, डीएमएस डॉ शमशेर मलिक, ओएसडी गोपेश शर्मा, डॉ शिक्षांक, डॉ अंतरिक्ष शर्मा, डॉ उमेश, डॉ शालू सहित टीम के खिलाड़ी और महाविद्यालय के विद्यार्थी मौजूद रहे।