विकास परियोजनाओं के लिए उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जताया आभार


 12 -Mar-2024  

न्यूज़ नगरी 

हिसार (ब्यूरो )-हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश प्रगति के पथ पर अग्रसर है। वे विकसित भारत के सपने को अपने मजबूत संकल्प के साथ पूरा कर रहे हैं। प्रदेश की भाजपा-जजपा सरकार भी इसी सोच के साथ कार्य कर रही है। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में हरियाणा ने विकास के अनेक नए आयाम स्थापित किए हैं। सोमवार को हरियाणा को मिली विभिन्न विकास परियोजनाओं के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि एक दिन में ही एक लाख करोड़ की 100 से ज्यादा परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास अपने आप में एक ऐतिहासिक अवसर है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने गुरुग्राम से हरियाणा प्रदेश को चार बड़ी विकास परियोजनाओं की सौगात दी।


उन्होंने 4890 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले शामली-अंबाला राष्ट्रीय राजमार्ग की नींव- (पैकेज 1, 2 और 3) रखी, जिसकी लम्बाई 43 किलोमीटर रहेगी। वहीं 1330 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले भिवानी-हांसी रोड का शिलान्यास भी किया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा राजमार्ग नंबर 148 बी को अपग्रेड करते हुए इसे फोरलेन बनाया जा रहा है। इसके तहत हांसी, बवानीखेड़ा, जाटू लोहारी तथा भिवानी में चार बाईपास का निर्माण किया जाएगा। इस निर्माण कार्य से राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 9 पर हांसी बाईपास जंक्शन में भी सुधार होगा। भिवानी-हांसी के मार्ग पर 7 बड़े पुल, 2 आरओबी व अन्य सुविधाएं दी जाएंगी। यह निर्माण दिसंबर 2025 तक पूर्ण कर लिए जाने का अनुमान है।

https://www.newsnagri.in/2024/03/To-give-a-new-introduction-to-the-vanishing-sculpture-15-modern-huge-beautiful-sculptures-are-being-constructed-in-the-International-Camp.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad