JUNE 24 2024
न्यूज़ नगरी
हिसार (ब्यूरो)-गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार में अंडर ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों के प्रति जबरदस्त उत्साह है। इस सत्र में विश्वविद्यालय के कोसोंर् के लिए रिकॉर्ड स्तर पर आवेदन पत्र प्राप्त हो रहे हैं। शुक्रवार दोपहर तक विश्वविद्यालय में अंडरग्रेजुएट कार्यक्रमों में दाखिले के लिए 3100 तथा पोस्टग्रेजुएट कार्यक्रमों में दाखिले के लिए 1650 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 जून है। विश्वविद्यालय को उम्मीद है कि लगभग इतनी ही संख्या में विश्वविद्यालय को इन आने वाले चार दिनों में और आवेदन प्राप्त होंगे।
यह जानकारी शुक्रवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने एक पत्रकार वार्ता में दी। विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय के कमेटी हॉल में हुई इस पत्रकार वार्ता में कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा आरंभ किए गए नए कोसोंर् के प्रति तो आवेदकों का बम्पर रूझान है। विश्वविद्यालय द्वारा शुरु किए गए सभी नए कोर्स उद्योग और बाजार की वर्तमान मांग के अनुरूप हैं तथा रोजगारपरक हैं। विशेष बात यह है कि विश्वविद्यालय के सभी कोर्स राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत संचालित किए जा रहे हैं। विश्वविद्यालय के सम्बद्ध महाविद्यालयों में भी विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को लागू कर दिया है।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि विश्वविद्यालय में कुल 89 कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। अंडरग्रेजुएट के 48 कार्यक्रम हैं, जिनमें से 34 कार्यक्रमों में दाखिला विश्वविद्यालय द्वारा किया रहा है। इन पाठयक्रमों में 1500 सीटों पर दाखिले के लिए अब तक 3100 आवेदन किए जा चुके हैं। इसी प्रकार विश्वविद्यालय में 41 पोस्टग्रेजुएट कार्यक्रमों में 1300 सीटों पर दाखिले के लिए अब तक 1600 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि विश्वविद्यालय में पहले से संचालित सभी पोस्टग्रेजुएट व अंडरग्रेजुएट कार्यक्रमों के प्रति भी इस वर्ष बहुत अच्छा रूझान है। विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रैंकिंग लगातार बेहतर हो रही है। विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर की अधिकतर प्रतिष्ठित रैंकिंगस में लगातार बेहतर स्थान मिल रहा है। विश्वविद्यालय की शैक्षणिक तथा आधारभूत व्यवस्थाओं में आमूल-चूल परिवर्तन किया जा रहा है। प्रयोशालाओं व शोध व्यवस्थाओं को लगातार अपडेट किया जा रहा है। यही कारण है कि विश्वविद्यालय के प्रति विद्यार्थियों का विश्वास मजबूत हुआ है।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि विश्वविद्यालय ने वेबसाइट को अपग्रेड किया है व सुगम बनाया है। वेबसाइट पर विश्वविद्यालय का 360 डिग्री वर्चुअल टूर भी उपलब्ध है, जिससे विद्यार्थी विश्वविद्यालय के बारे में हर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
पत्रकार वार्ता में विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर सहित तकनीकी सलाहकार प्रो. संदीप राणा व उपनिदेशक जनसम्पर्क डा. बिजेन्द्र दहिया उपस्थित रहे।
ये हैं अंडरग्रेजुएट कार्यक्रम :
अंडरग्रेजुएट कार्यक्रमों में बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एंड मशीन लनिंर्ग), बीटेक इलेक्ट्रोनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, बीटेक इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी, बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग, बीटेक प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी, बीटेक पैकेजिंग टेक्नोलॉजी, बीटेक फूड टेक्नोलॉजी, बीटेक सिविल इंजीनियरिंग, बीटेक इले्ट्रिरकल इंजीनियरिंग, बीटेक इलेक्ट्रोनिक्स एंड बायोमेडिकल इंजीनियरिंग, बीटेक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डेटा साइंस, बीटेक इलेक्ट्रोनिक्स एंड कंप्यूटर इंजीनियरिंग, बैचलर ऑफ फार्मेसी, बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी व बीएससी एविएशन शामिल हैं। इसके अतिरिक्त वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग व बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम हैं। साथ ही हिंदी माध्यम में बीटेक इलेक्ट्रोनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग, बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, बीटेक इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी कोर्स संचालित किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त बीए एलएलबी ऑनर्स, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग, बीएससी नर्सिंग, बीएससी मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी, बीएससी रेडियोग्राफी एंड इमेजिंग टेक्नोलॉजी तथा बीवोक फूड प्रोसेसिंग एंड इंजीनियरिंग कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं।
बीटेक, बीटेक लीट, बैचलर ऑफ फार्मेसी व बैचलर ऑफ फार्मेसी लीट में दाखिला हरियाणा स्टेट टेक्नीकल एजुकेशन सोसायटी द्वारा किया जा रहा है। इन प्रोग्राम्स में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थी हरियाणा स्टेट टेक्नीकल एजुकेशन सोसायटी की वेबसाईट पर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
यूजी एवं इंटेगे्रटिड प्रोग्राम्स :
अंडरग्रेजुएट कार्यक्रमों में इंटीग्रेटेड बीबीए-एमबीए, इंटीग्रेटेड बीसीए-एमसीए, इंटीग्रेटेड बीकॉम-एमकॉम कार्यक्रम शुरू किए गए हैं।
यूजी एवं इंटेग्रेटिड बीए/बीएससी (ऑनर्स/ऑनर्स विद रिसर्च)-एमएससी प्रोग्राम्स :
इन कार्यक्रमों में इंटीग्रेटेड बीएससी (ऑनर्स/ऑनर्स विद रिसर्च)-एमएससी योगा साइंस एंड थेरेपी, इंटेग्रेटिड बीएससी फिजिकल साइंसिज-एमएससी फिजिक्स, इंटेग्रेटिड बीएससी फिजिकल साइंसिज-एमएससी कैमिस्ट्री, इंटेग्रेटिड बीएससी फिजिकल साइंसिज-एमएससी मैथेमेटिक्स, इंटेग्रेटिड बीएससी (लाइफ साइंसिज)-एमएससी (बायोटेक्नोलॉजी/माइक्रोबायोलॉजी/बोटनी/जूलोजी/कैमिस्ट्री), इंटीग्रेटेड बीएससी/बीएससी (ऑनर्स/ऑनर्स विद रिसर्च)-एमएससी इकोनोमिक्स, इंटीग्रेटेड बीएससी/बीएससी (ऑनर्स/ऑनर्स विद रिसर्च)-एमएससी साइकोलॉजी, इंटीग्रेटेड बीएससी/बीएससी (ऑनर्स/ऑनर्स विद रिसर्च)-एमएससी जियोग्राफी, इंटीग्रेटेड बीएससी/बीएससी (ऑनर्स/ऑनर्स विद रिसर्च)-एमएससी कंप्यूटर साइंस (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एंड डेटा साइंस), इंटेग्रेटिड बीए (ऑनर्स/ऑनर्स विद रिसर्च)-एमए मास कम्युनिकेशन, बीए-बीएड अंडर आईटीईपी, बीएससी-बीएड अंडर आईटीईपी प्रोग्राम्स शामिल हैं।
ये है पोस्टग्रेजुएट कार्यक्रम :
पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में एमफार्मा फार्मास्युटिकल कैमिस्ट्री, एमफार्मा फार्मास्युटिक्स, एमफार्मा फार्माकोलॉजी, एमफार्मा फार्माकोग्नोसी, मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी (ऑर्थोपेडिक्स), मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी (स्पोर्ट्स), मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी (न्यूरोलॉजिकल), मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी (कार्डियोथोरासिस एंड पलमनरी डिस्ऑर्डर्स), मास्टर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफोर्मेशन साइंस, एमए मास कम्युनिकेशन, एमए इंगलिश, एमए हिंदी, एमए एजुकेशन, एमएससी साइकोलॉजी, एमएससी बॉयोटेक्नालॉजी, एमएससी माइक्रोबायोलॉजी, एमएससी कैमिस्ट्री, एमएससी इनवायर्नमेंटल साइंसिज, एमएससी फूड टेक्नोलॉजी, एमएससी मैथेमेटिक्स, एमएससी फिजिक्स, एमएससी इकोनोमिक्स, एमएससी योगा साइंस एंड थेरेपी, एमएससी बोटनी, एमएससी जूलोजी, एमएससी कंप्यूटर साईंस (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डेटा साइंस), एमएससी जियोग्राफी, मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशंस (एमसीए), मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए), एमबीए फाइनेंस, एमबीए मार्केटिंग, एमबीए इंटरनेशनल बिजनेस, एमबीए बिजनेस एनालिटिक्स, एमबीए हैल्थ केयर व एमकॉम शामिल हैं।
डिप्लोमा प्रोग्राम्स :
पीजी डिप्लोमा इन गाइडेंस एंड काऊंसलिंग, एडवांस्ड डिप्लोमा इन चाइल्ड गाइडेंस एंड काऊंसलिंग, पीजी डिप्लोमा इन रिहेबिलीटेशन साइकोलॉजी कार्यक्रम शामिल हैं।
ये हैं मुख्य तिथियां :
संबंधित कार्यकमों में दाखिला संबंधित सभी जानकारियां विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। नेट बेंकिंग या क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड आदि से फीस जमा करने की अंतिम तिथि 26 जून है। 26 जून को ही ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि है। ऑनलाइन आवेदन में अपडेट या सुधार करने की अंतिम तिथि 28 जून है। 01 जुलाई को विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.gjust.ac.in पर प्रवेश पत्र उपलब्ध होंगे। खेल व एनएसएस के टेंटेटिव वेटेज अंक 01 जुलाई को वेबसाइट पर प्रदर्शित कर दिए जाएंगे। दो जुलाई तक उम्मीदवार ई-मेल से खेल व एनएसएस के टेंटेटिव वेटेज अंकों के बारे में आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि सीटों की संख्या, महत्वपूर्ण तिथियां, आवेदन फीस, कोर्स की फीस, न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता, दाखिला प्रक्रिया आदि संबंधी सभी जानकारियां प्रोस्पैक्टस में उपलब्ध रहेंगी।