अग्रोहा मेडिकल के उपाध्यक्ष राम दयाल गोयल ने किया मेडिकल का दौरा


24 July 2024 

न्यूज़ नगरी 

हिसार (ब्यूरो )-महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज, अग्रोहा के उपाध्यक्ष रामदयाल गोयल ने बुधवार को महाविद्यालय का दौरा कर चल रहे निर्माण कार्य व स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने मरीज़ों से मुलाक़ात कर उनका हाल चाल भी जाना।  इस दौरान रामदयाल गोयल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज के संस्थापक स्वर्गीय ओ पी जिंदल ने इस क्षेत्र को यह अनुपम सौग़ात देकर यहाँ के लोगों को कृतज्ञ किया है। इस कॉलेज के संचालन में हरियाणा सरकार के साथ साथ जिंदल परिवार का भी अहम योगदान है। जिस प्रकार से संस्था और कॉलेज का स्टाफ़ पूरी तन्मयता से कार्य कर रहा है वह कहीं न कहीं ओमप्रकाश जिंदल जी के स्वप्न को साकार करने की दिशा में बेहतर क़दम है। 


इस दौरान रामदयाल गोयल ने निर्माणाधीन महाराजा अग्रसेन स्मारक, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के साथ-साथ कॉलेज कैंपस, हॉस्टल व धर्मशाला का निरीक्षण किया और एमरजेंसी तथा ओपीडी में आए मरीज़ों से मिलकर उनका हाल चाल जाना। इस दौरान उनके साथ महाविद्यालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी आर सी गुप्ता, निदेशक प्रशासन डॉ आशुतोष शर्मा, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ राजीव चौहान, डीएमएस डॉ शमशेर मलिक, डॉ पूजा कटारिया, सुनीता मक्कड़, भवानी गंगवा, पूनम राठौड़, दिव्यम चांदना आदि मौजूद रहे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad