24 July 2024
न्यूज़ नगरी
हिसार (ब्यूरो )-हरियाणा सरकार की ओर से आम जनमानस की समस्याओं को दूर करने के उद्देश्य से लगाए जा रहे समाधान शिविरों में अपनी समस्या लेकर आने वाले लोगों की परेशानियों को जिला प्रशासन के विभागीय अधिकारी पूरी तत्परता के साथ दूर कर रहे हैं। समाधान शिविर में रखी जाने वाली एक-एक समस्या के समाधान पर जिला प्रशासन का पूरा फोकस है। बुधवार को अतिरिक्त उपायुक्त नीरज ने समाधान शिविर में आमजन की शिकायतें सुनते हुए उनका प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवाया। उन्होंने कहा कि पूरा प्रशासन आपसी सामंजस्य के साथ शिकायतों का समाधान कर रहा है। शिविर को लेकर नागरिकों का रूझान बढ़ा है तथा नागरिक अपनी अर्जी लेकर उनका समाधान करवाने के लिए समाधान शिविर में पहुंच रहे हैं। अतिरिक्त उपायुक्त नीरज ने कहा कि समाधान शिविर में आने वाले नागरिकों की शिकायतों के प्राथमिकता के आधार पर त्वरित समाधान को लेकर जिला प्रशासन सजगता से कार्य कर रहा है। समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करते हुए नागरिकों को राहत प्रदान करने में पूरा प्रशासन तालमेल के साथ काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशों पर जिला प्रशासन द्वारा जिला मुख्यालय व उपमंडल स्तर पर समाधान शिविरों का प्रत्येक कार्यदिवस के दिन आयोजन किया जा रहा है। नागरिक अपनी शिकायतों को लेकर समाधान शिविरों में निरंतर पहुंच रहे हैं। जिला स्तर पर शिकायतों की सुनवाई की जाती है और अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए जाते हैं।
इन समस्याओं का किया गया समाधान :
गांव डोभी निवासी जयबीर की जल जीवन मिशन के तहत घर पर पीने के पानी का कनेक्शन उपलब्ध न होने की शिकायत व आजाद नगर निवासी संदीप कुमार व राजगुरु मार्केट निवासी हकीकत राय की घर व दुकान के सामने पानी खड़ा रहने की शिकायत व सुलखनी गांव निवासी रोशन लाल की पाईप लाइन का लेवल ठीक करने की शिकायत पर अतिरिक्त उपायुक्त नीरज ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को तत्काल नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसी तरह कैंची चौक निवासी सरदार संत सिंह ने निमेश सर्विस प्लेसमेंट एजेंसी के खिलाफ ठगी करने के आरोप में केस दर्ज करने की शिकायत दी। अतिरिक्त उपायुक्त नीरज ने डीएसपी हिसार को शिकायत की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार गांव डाबड़ा निवासी सुरेंद्र सिंह ने इंतकाल के आधार पर फर्द को ठीक करने की शिकायत दी।अतिरिक्त उपायुक्त नीरज ने जिला राजस्व अधिकारी को जांच कर एक हफ्ते में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। इसी प्रकार मोहल्ला डोगरान निवासी वरिष्ठ नागरिक रमेश चंद्र की पटवारी के खिलाफ परेशान करने की शिकायत पर जिला राजस्व अधिकारी को तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर कष्ट निवारण समिति के सदस्य अजय खन्ना सहित विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।