बजट गरीबों, युवाओं, महिलाओं तथा किसानों के कल्याण के लिए समर्पित


 24 July 2024 

न्यूज़ नगरी 

हिसार (ब्यूरो )-केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण द्वारा लोकसभा में पेश किए गए वर्ष 2024-25 के अंतरिम बजट का स्वागत करते हुए गायत्री देवी प्रदेश महामंत्री भाजपा महिला मोर्चा ने कहा कि विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो प्रतिमान रखे हैं, उन्हें गति देने में ये बजट मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि ये बजट संतुलित बजट है। भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बजट के लिए मै केंद्रीय वित्त मंत्री का धन्यवाद करती हूं ।

गायत्री देवी ने कहा कि इस बजट देश को विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर होगा। भारत मजबूत लोकतंत्र, युवा शक्ति तथा विविधता की ताकत से आगे बढ़ते हुए निश्चित रूप से वर्ष- 2047 तक विकसित राष्ट्र बनेगा। उन्होंने कहा कि इस बार का बजट गरीबों, युवाओं, महिलाओं तथा किसानों के कल्याण को समर्पित है।

 बजट में स्वरोजगार स्थापित करने के लिए युवाओं को मिलने वाले लोन की सीमा को 10 से बढ़ाकर किया गया 20 लाख कर दी है।

कौशल योजना में प्रधानमंत्री पैकेज के तहत विभिन्न राज्यों में 20 लाख युवाओं को स्किल ट्रेनिंग देकर कुशल बनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए मिलने वाले लोन की सीमा को 10 से बढ़ाकर 20 लाख किया है ताकि  युवा स्वरोजगार स्थापित कर सके।

कामकाजी महिलाओं के लिए सरकार नए छात्रावास स्थापित करेगी। बजट से महिलाओं किसानों मजदूरों व गरीबों में खुशी की लहर हैं।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad