27 July 2024
न्यूज़ नगरी
हिसार (ब्यूरो )-हरियाणा सरकार की ओर से आम जनमानस की समस्याओं को दूर करने के उद्देश्य से प्रत्येक कार्य दिवस पर लगाए जा रहे समाधान शिविरों के प्रयास सफल होते नजर आ रहे हैं। समाधान शिविरों में अपनी समस्या लेकर आने वाले लोगों की परेशानियों को विभागीय अधिकारी तत्परता के साथ दूर करने में लगे हुए हैं।
यह जानकारी एसडीएम जयवीर यादव ने समाधान शिविर में पहुंचे नागरिकों की शिकायत सुनने के दौरान दी। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर में आने वाले नागरिकों की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर त्वरित समाधान को लेकर जिला प्रशासन गंभीरता से कार्य कर रहा है। समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करते हुए नागरिकों को राहत प्रदान करने में पूरा प्रशासन तालमेल के साथ काम कर रहा है। नागरिक अपनी शिकायतों को लेकर समाधान शिविरों में निरंतर पहुंच रहे हैं। इन शिकायतों में नागरिक जन्म प्रमाण पत्र, परिवार पहचान पत्र, आय, नाम, प्रधानमंत्री स्वयं रोजगार योजना में त्रुटि ठीक करवाने, विकलांगता प्रमाण पत्र बनवाने, पेंशन योजना का लाभ इत्यादि शिकायतें लेकर आए, जिन समस्याओं का मौके पर ही निदान संभव होता है उनका किया जा रहा है व अन्य समस्याओं के मामलों में यथाशीघ्र एक्शन लेते हुए निर्धारित समय में समाधान के निर्देश दिए जाते हैं। एसडीएम जयवीर यादव ने कहा कि जिला प्रशासन पूरी गंभीरता के साथ नागरिकों की शिकायतों के समाधान की दिशा में कार्य कर रहा है। उन्होंने लोगों को आह्वान किया कि जिस व्यक्ति को कोई समस्या है वह समाधान शिविरों में पहुंचकर लिखित में अपनी शिकायत दे सकते हैं।