27 July 2024
न्यूज़ नगरी
हिसार (ब्यूरो )-हरियाणा कम्प्यूटर प्रोफेशनल्ज संघ से सम्बन्धित कम्प्यूटर ऑपरेटर्स की अनिश्चितकालीन हड़ताल आज 13वें दिन भी जारी रही। लघु सचिवालय हिसार के सामने जिला हिसार के सभी कम्प्पूटर ऑपरेटर धरना स्थल पर डटे हुए हैं। हर बार के आश्वासन से तंग आ चुके कम्प्यूटर ऑपरेटरों का कहना है 2018 में उनकी मांगों पर सहमति बन चुकी थी किंतु सरकार द्वारा कई तरह के कानून बना दिये गये जिस कारण 6 साल बीत जाने के बाद भी उन्हें लागू नहीं किया गया। आपरेटरों को मजबूर होकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाना पड़ा।
राज्य कार्यकारणी सदस्य अजय सैनी व जिला प्रधान सोनू कौशिक ने बताया कि तीसरे दौर की वार्ता अजय तोमर आईटी डारेक्टर के साथ 24 जुलाई को सुनिश्चित हुई थी, पर जब संघ का प्रतिनिधि मंडल उनके कार्यालय पंहुचा तो वे नहीं मिले। न ही संघ को कोई आधिकारिक सूचना दी गई। पिछले 13 दिनों से आमजान परेशान है। ऐसा प्रतीत होता है कि अधिकारीगण, कर्मचारियों व आमजन की परेशानियों का कोई हल नहीं निकालना चाहते हैं। उपप्रधान रमेश नैन व मीडिया प्रभारी विनोद बंसल ने बताया कि जिले के सभी कम्प्यूटर ऑपरेटर्स सरकार की हठधर्मिता के खिलाफ अंतिम सांस तक लड़ाई लड़ेंगे और आने वाले चुनाव में सरकार को इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ेगा। आन्दोलन को और तेज किया जाएगा। सरकार समय रहते कम्प्यूटर ऑपरेटर्स की मांगों को पूरा करे। जब तक सरकार सभी मांगों को पूरा नहीं करती, हड़ताल जारी रहेगी।