29 July 2024
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो )-हिसार के बालसमंद गांव का एक शिष्टमंडल रेल एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू से मिला और अपनी मांगो को लेकर सौंपा सौंपा। राज्य मंत्री ने मांग की मांग को पूरा करने का आश्वानस दिया है। बालसमंद के समाज सेवी संजय पुनियां ने बताया कि बालसमंद आदमपुर, नलवा, भादरा ग्रामीणों को हिसार से बालसमंद भादरा रेललाइन जोड़ने की काफी जरुरत है इस रेल लाइन के जुड़ने से 200 से अधिक गांवो के लोगों को फायदा मिलेगा साथ ही बालसमंद गांव में मडी़ शुरु हो जाएगी। इसको लेकर एक शिष्ट मंडल रेल एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू से मिला और अपनी मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा है। संजय पुनियां ने बताया कि बालसमंद और आसपास के गांव में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे मंत्री ने आश्वासन दिया है कि यह मुद्दा संसद उठाएगें और जल्दी आपकी मांगो को पूरा करेगे। शिष्ट मंडल में समाजसेवी संजय पुनियां, ब्लॉक समिति मैबर संदीप कासनियां, वकील नेहरा, रामभगत,अमन, अरविंद मौजूद थे।