29 July 2024
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो )-गांव बड़वा में गुरु दक्ष प्रजापति जयंती के अवसर पर एक समारोह का आयोजन किया गया। जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में वित्त मंत्री जेपी दलाल, अध्यक्षता सांसद धर्मबीर सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में माटी कला बोर्ड के चेयरमैन ईश्वर मालवाल ने शिरकत की।
समारोह में उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए माटी कला बोर्ड चेयरमैन ईश्वर मालवाल ने कहा कि गुरु दक्ष प्रजापति महाराज एक बहुत बड़े महान संत थे, जिन्होंने सबसे पहले मानव जाति की जरूरतों को पूरा करने के लिए काम किया था। उन्होंने कहा कि समाज के विकास के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होते रहना चाहिए ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी अपनी संस्कृति के प्रति जागरूक रहें। चेयरमैन ने कहा कि गुरु दक्ष प्रजापति अकेले प्रजापति समाज के नहीं बल्कि पूरी मानव जाति के गुरु थे। उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि अगर जीवन में कुछ बनना है तो शिक्षित होना बहुत जरूरी है और वह भी अव्वल स्थान के साथ अच्छी शिक्षा ग्रहण करनी होगी तभी आप अपने जीवन में कामयाब हो सकते हो। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने हर वर्ग को विकास से जोड़ने का काम किया है। राज्य सरकार ने ऐसी व्यवस्था कायम की है, जिसने भ्रष्टाचार पर प्रहार किया है। भाई-भतीजावाद व क्षेत्रवाद को खत्म कर प्रदेश का एक समान विकास किया है।
इस अवसर पर विशेष रूप से संजीव गंगवा, रामचंद्र गंगवा, गुरु दक्ष प्रजापति समिति प्रधान सुरेश भाटीवाल, उपप्रधान रामस्वरूप घोड़ेला, पूर्व चेयरमैन एवं कोषाध्यक्ष रमेश, मास्टर कृष्ण कुमार, देवेंद्र नंबरदार, बीपीएचओ प्रदेश प्रभारी जयसिंह आर्य सहित समाज के अनेकों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।