10 July 2024
न्यूज़ नगरी
हिसार (ब्यूरो )-जन संपर्क भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा की ओर से चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत विभागीय व सूचीबद्ध भजन पार्टी ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर ग्रामीणों को भजन व गीतों के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व नीतियों के प्रति जागरूक कर रही हैं। इसी कड़ी में गांव अग्रोहा में सरपंच आत्मा राम भुक्कल की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि विशेष प्रचार अभियान के दौरान जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हिसार जिले के क्षेत्रीय प्रचार अमले कि पार्टी के ड्रामा इंस्पेक्टर अनिल, स्टेज मास्टर महावीर, कलाकार लीडर भजन पार्टी तेजपाल सिंह, आजाद सिंह, आशीष, भजन पार्टी सदस्य राजेंद्र सिंह, फुल कुमार, सुंदर सिंह, दीपक ने गांव अग्रोहा में ग्रामीणों को नुक्कड़ नाटक, गीत, रागनियों के माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर दी जाने वाली सुविधाओं, सेवाओं व योजनाओं के साथ ही जनहितकारी उपलब्धियों के बारे जागरूक किया गया।
उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार 1 जुलाई से आरंभ हुए इस प्रचार अभियान के तहत जिले के सभी गांवों में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रभावी रूप से दी जा रही है। इसके साथ-साथ ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण करने व नशे से दूर रहने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। हरियाणा सरकार के साढ़े चार वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है जो 31 जुलाई तक जारी रहेगा। इस अवसर पर पंच रवि, गौतम, अशोक, आत्मा राम ताखर, राजेश भाम्बू, होशियार सिंह, गरूदयाल डाका सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।