10 July 2024
न्यूज़ नगरी
हिसार (ब्यूरो )-भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री गायत्री देवी ने मोहनलाल बडोली को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर लड्डू बांटकर खुशी जताई । गायत्री देवी ने कार्यकर्ताओं को लड्डू खिलाते हुए कहा कि मोहनलाल बडोली जैसे साधारण व्यक्ति को पार्टी के अध्यक्ष बना कर कार्यकर्ताओं का मान व सम्मान बढ़ाया है । गायत्री देवी ने बताया कि मोहनलाल बड़ौली मंडल अध्यक्ष से लेकर प्रदेश महामंत्री, विधायक तथा लोकसभा चुनाव में सोनीपत से उम्मीदवार रहे और विरोधी उम्मीदवार को कड़ी टक्कर दी ।गायत्री देवी ने कहा कि मोहन लाल जी के नेतृत्व में हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी तीसरी बार सरकार बनाएगी और विकास के कार्यों की गति को और बढ़ाया जाएगा। उन्होंने मोहनलाल बडोली को पार्टी अध्यक्ष बनाए जाने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , नायब सिंह सैनी, मनोहर लाल खट्टर ,अमित शाह, व शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है। भाजपा ने जो एक साधारण कार्यकर्ता का मान सम्मान बढ़ाया है, हरियाणा में आने वाले विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से सरकार बना कर फिर से जनता की सेवा करेगी। इस अवसर पर विद्या देवी ,कौशल्या रानी ,कृष्णा देवी ,चमेली देवी, सुनीता रानी ,कैलाश रानी, सावित्री, कांता, सुमित्रा, बिमला ,पुष्पा ,संतोष ,सोनिया , मंजू सहित अनेक महिलाओं ने खुशी जताई ।