9 July 2024
न्यूज़ नगरी
हिसार (ब्यूरो )-विद्युत नगर में आयोजित जिला टूर्नामेंट में शटल मास्टर्स बैडमिंटन अकादमी ने 15 पदक जीतकर शानदार प्रदर्शन किया। अकादमी के कोच साहिल थरेजा ने बताया कि भव्य ने अंडर-13 बालक युगल में स्वर्ण पदक और अंडर-13 बालक एकल में रजत पदक के अलावा अंडर-15 बालक युगल में तथा बालक एकल में कांस्य पदक प्राप्त किया। आरोन और ईशान ने अंडर-15 बालक युगल में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। समर्थ ने अंडर-15 बालक एकल में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि अद्विक ने अंडर-13 बालक एकल में कांस्य पदक और अंडर-13 बालक युगल में रजत पदक प्राप्त किया। दिवित ने अंडर-13 बालक युगल में रजत पदक, सूर्यांश और घनिष्ठ ने अंडर-15 बालक युगल में कांस्य पदक, राघव ने अंडर-13 बालक युगल में कांस्य पदक, अवनि ने अंडर-15 बालिका एकल में रजत पदक तथा स्वयं ने अंडर-17 बालक युगल में रजत पदक प्राप्त किया। कोच साहिल थरेजा ने सभी विजेता खिलाडिय़ों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये बधाई दी।