उपायुक्त प्रदीप दहिया ने जिले में नशे की तस्करी में शामिल लोगों पर शिकंजा कसने के लिए चलाया व्यापक अभियान


 9 July 2024 

न्यूज़ नगरी 

हिसार (ब्यूरो )-उपायुक्त प्रदीप दहिया ने जिले में नशे की तस्करी में शामिल लोगों पर शिकंजा कसने के लिए एक महीने तक व्यापक अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। नार्को समन्वय केंद्र (एन.सी.ओ.आर.डी.) की 8वीं राज्य स्तरीय समिति की बैठक के उपरांत उपायुक्त ने अभियान की सफलता के लिए सभी विभागों के समन्वित प्रयासों के लिए आह्वान किया। उपायुक्त ने अधिकारियों को जिले को नशा मुक्त बनाने के राज्य सरकार के सपने को साकार करने के लिए अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा युवाओं को नशे के चंगुल से बचाने व सूचना जुटाने की प्रणाली को और मजबूत करने हेतु शिक्षण संस्थानों के प्रमुखों के साथ नियमित बैठकें की जायेगी।  


उपायुक्त प्रदीप दहिया ने निर्देश दिए कि सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में नशा मुक्ति केंद्रों का औचक निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने बताया कि नशीली दवाओं से संबंधित मामलों का प्रभावी अभियोजन सुनिश्चित करने के लिए, वाणिज्यिक मात्रा से जुड़े एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत दर्ज मामलों को ‘चिह्नित अपराध’ के रूप में वर्गीकृत किया गया है। सजा सुनिश्चित करने के लिए डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी (डीए) ऐसे मामलों की सुनवाई की निगरानी कर रहे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी को यह सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए हैं कि नशे जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे से निपटने के लिए नियमित रूप से जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएं।  बैठक में हिसार पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण, हांसी पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद, डीएसपी विजयपाल व जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी अखिलेश उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad