हाउस-टू-हाउस सर्वे में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ पर होगी कड़ी कार्रवाई, 27 व 28 जुलाई तथा 3 व 4 अगस्त को निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष शिविर लगाकर बनाए जाएंगे नए वोट


 11 July 2024 

न्यूज़ नगरी 

हिसार(ब्यूरो)-उपायुक्त प्रदीप दहिया की अध्यक्षता में बुधवार को मतदान केंद्रों के रेशनलाइजेशन को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के रूप में भाजपा से अजय सिंह बेनीवाल, इनेलो से रमेश चुघ, बहुजन समाज पार्टी से नानक देव, जेजेपी से जयप्रकाश, सीपीआई(एम) से दिनेश सिवाच उपस्थिति रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रदीप दहिया ने हाउस-टू-हाउस सर्वे में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ को सख्त चेतावनी देते हुए कहा हैं कि चुनावी कार्यों को गंभीरता से न लेने वाले कर्मचारियों को बख्शा नहीं जाएगा। सभी कर्मचारी भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से करें पालन करना सुनिश्चित करें। जो भी कर्मचारी चुनावी कार्यों को रुचि लेकर नहीं कर रहे हैं, उनको ध्यान रखना चाहिए कि भारतीय निर्वाचन आयोग ऐसे कर्मचारियों की सेवा को समाप्त भी कर सकता है। इसलिए सभी अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन तन्मयता के साथ करें।



श्री दहिया ने बताया कि द्वितीय मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 01 जुलाई, 2024 को अर्हता तिथि मानते हुए मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में मतदान केंद्रों के रेशनलाइजेशन का कार्य किया जाना है। साथ ही अधिक मतदाताओं वाले मतदान केंद्र को चिन्हित किया गया जिसके पश्चात सभी राजनीतिक दलों ने मतदान केंद्रों के रेशनलाइजेशन को लेकर विचार-विमर्श करते हुए मतदान केंद्रों के स्थल/भवन परिवर्तन से संबंधित प्रस्ताव, मतदान केंद्रों का युक्तिकरण, संशोधन के पश्चात प्रारूप मतदान केंद्र की सूची पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि रेशनलाइजेशन की प्रक्रिया में मतदाताओं की संख्या अधिक होने के कारण उकलाना विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान में 203 मतदान केंद्र के अलावा एक, हांसी विधानसभा में वर्तमान में 197 मतदान केंद्र के अलावा 8, बरवाला विधानसभा में वर्तमान में 175 मतदान केंद्र के अलावा 3, हिसार विधानसभा में वर्तमान में 148 मतदान केंद्र के अलावा 14, नलवा विधानसभा में वर्तमान में 181 मतदान केंद्र के अलावा एक मतदान केंद्र बनाना प्रस्तावित हैं। वर्तमान में आदमपुर विधानसभा में 180 तथा नारनौंद विधानसभा में 221 मतदान केंद्र हैं वहां पर कोई भी मतदान केंद्र बढ़ाने का प्रस्ताव नहीं है। इस प्रकार हिसार जिले के कुल 1305 मतदान केंद्रों की संख्या को 27 बढ़ाकर 1332 करने का प्रस्ताव है। इस विषय पर आपत्ति और सुझाव को लेकर उपायुक्त ने सभी राजनीतिक दलों को 15 जुलाई तक लिखित में प्रस्ताव उपलब्ध कराने का अनुरोध किया, ताकि प्राप्त आपत्ति, सुझाव पर जांच एवं निस्तारण करके प्रस्ताव मुख्य चुनाव आयुक्त हरियाणा को भिजवाया जा सके।

https://www.newsnagri.in/2024/07/Solar-pumps-will-be-given-to-farmers-including-cowsheds-water-user-associations-and-collective-irrigation-systems-at-75-percent-subsidy-Interested-farmers-can-apply-online-till-July-25.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad