12 July
न्यूज़ नगरी
हिसार (ब्यूरो )-कैबिनेट मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने कहा कि सरकार के द्वारा प्रदेश के शहरी क्षेत्र व लाल डोरे में सालों से लोग जिस जमीन पर दुकान व मकान बनाकर रह रहे थे उन्हें भाजपा सरकार ने मालिकाना हक प्रदान कर किराएदार से मालिक बनाने का काम किया है। डॉ कमल गुप्ता वीरवार को स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित जिला स्तरीय स्वामित्व प्रमाण पत्र व जमीन रजिस्ट्री वितरण समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री शहरी भू-स्वामी योजना तथा शहरी क्षेत्र में लाल डोरे के अंतर्गत आने वाले भू मालिकों को प्रमाण पत्र तथा जमीन की रजिस्ट्री भी वितरित की। उन्होंने कहा कि यह योजना उनके शहरी स्थानीय निकाय मंत्री के समय शुरू हुई हैं थी। वर्षों से लोग इस तरह की योजना लागू करने की मांग कर रहे थे लेकिन किसी भी सरकार ने इस दिशा में कोई भी कदम नहीं उठाया। उस समय 22 हजार लोगों ने इसके लिए आवेदन किया था, जिसमें से 11 हजार आवेदन स्वीकार किए गए। 6 हजार लोगों को मालिकाना हक दिया गया। इसके पश्चात इस पॉलिसी में सुधार करके इसमें नगर निगम के साथ-साथ अन्य विभागों की जमीन पर 20 वर्षो से रह रहे किरायेदारों को भी इसमें शामिल करके उनको भी इसका लाभ देने की पॉलिसी बनाई गई । इस योजना के तहत कलेक्टर रेट पर लाभार्थियों को मालिकाना हक दिया जा रहा हैं। हरियाणा सरकार ने लोगों की तकलीफ को समझते हुए दोनों योजनाओं को प्रभावी तरीके से लागू करने का काम किया हैं। जो हजारों लोग वर्षों से अपनी खुद की दुकान का सपना देख रहे थे, अब उनका सपना साकार हो गया है। उन्होंने कहा कि यह दुकानें केवल मात्र इन लोगों के लिए गुजर बसर का साधन नहीं है बल्कि उनके पूर्वजों के मान सम्मान की भी प्रतीक है।। अब वे लोग दुकानों के किराएदार नहीं बल्कि मालिक बन गए हैं।
हरियाणा सरकार ने हर क्षेत्र तथा वर्ग के विकास के लिए अनेक योजनाएं लागू की है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत हरियाणा की सरकार ने पात्र गरीब परिवारों को प्लांट के साथ-साथ कब्जा दिलवाने का भी काम भी किया। हैप्पी योजना के तहत 23 लाख परिवारों को प्रतिवर्ष 1000 किलोमीटर तक की मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान की गई है। फिलहाल 84 लाख लोग इस योजना के लाभ से लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने एक-एक कर आयुष्मान भारत योजना, चिरायु कार्ड, उज्ज्वला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, पीएम स्वनिधि योजना जैसी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी और पात्र लोगों से अपील की कि वह इन योजनाओं का लाभ उठाकर अपने जीवन स्तर को ऊंचा उठाने का काम करें।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पिछले दिनों वर्तमान राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के शहरों के 15000 पात्र परिवारों को 30 -30 गज के प्लॉट देने का सराहनीय काम किया है। उपायुक्त प्रदीप दहिया ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि उक्त वर्णित दोनों योजनाओं के हर पात्र को योजना के लाभ से लाभान्वित किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री डॉ कमल गुप्ता का समारोह में पहुंचने पर जिला प्रशासन की ओर से स्वागत किया और आश्वासन दिया कि सरकारी योजनाओं के पात्र लोगों को किसी भी योजना के लाभ से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। हर योजना का लाभ अविलंब उपलब्ध करवाया जाएगा। समारोह में नगर निगम के संयुक्त आयुक्त प्रीतपाल, जिला परिषद के सीईओ कुलभूषण बंसल, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सिंह, नगर निगम निवर्तमान डिप्टी मेयर अनिल मानी, निवर्तमान पार्षद मनोहर लाल, जयप्रकाश, पिंकी शर्मा तथा राजपाल मांडू समेत शहर के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।