स्थानीय लघु सचिवालय के जिला सभागार में जिला प्रशासन की ओर से टीबी मुक्त ग्राम पंचायत सम्मान समारोह का किया आयोजन

15 July 2024 

न्यूज़ नगरी 

हिसार (ब्यूरो )-स्थानीय लघु सचिवालय के जिला सभागार में जिला प्रशासन की ओर से टीबी मुक्त ग्राम पंचायत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें चयनित ग्राम पंचायतों को अतिरिक्त उपायुक्त नीरज, सीईओ जिला परिषद कुलभूषण बंसल, सिविल सर्जन सपना गहलावत, रोडवेज महाप्रबंधक डॉ. मंगल सेन ने महात्मा गांधी का स्मृति चिह्न और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। अतिरिक्त उपायुक्त नीरज ने कहा कि टीबी मुक्त भारत अभियान को गति देने के लिए पंचायतों की सक्रिय भागीदारी जरूरी है, ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति इस अभियान में अपना सराहनीय योगदान दें, जिससे वर्ष 2025 तक प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत के सपने को साकार किया जा सके। टीबी मुक्त गांव बनाने में अहम योगदान देने वाली टीबी मुक्त पंचायतों के सरपंच बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि इन पंचायतों की तरह जिले की सभी पंचायतें अपने-अपने गांवों को टीबी मुक्त बनाने में सहयोग करें। इसी पहल को आगे भी जारी रखें और सम्मानित हुए सरपंच अपने आस-पास की पंचायतों का भी सहयोग करें, जिससे पूरा जिला टीबी मुक्त हो जाए।

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को जिले में उचित मेडिकल सुविधा प्रदान करने के दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वे टीबी के मरीजों को दी जाने वाली न्यूट्रीशन किट का वितरण सही ढंग से किया जाए। उन्होंने सरपंचों को समाज सुधार के कार्यों में आगे आकर कार्य करने का आह्वान किया। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लिंगानुपात में सुधार लाने के लिए निरंतर अपने अभियान को जारी रखें और कहीं पर भी कन्या भ्रूण हत्या जैसी घटना को न होने दें। इसके लिए लोगों को अधिक से अधिक जागरूक किया जाए। टीबी मुक्त व लिंगानुपात में आदर्श पंचायतें बनाने व नशे को रोकने के लिए प्रशासन गंभीर है। गांवों में सरपंचों के माध्यम से नशा तस्करी के कार्य को रोकने के लिए सहयोग दें। नशा तस्करों की सूचना तुरंत प्रशासन को दें। प्रशासन की ओर से नशा तस्करों पर उचित कार्रवाई की जाएगी। सिविल सर्जन सपना गहलावत ने बताया कि प्रत्येक गांव को टीबी मुक्त पंचायत बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सार्थक प्रयास किया जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक गांव को टीबी मुक्त पंचायत बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रत्येक गांव में टीबी मरीजों से लगातार बातचीत के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। गांवों में टीबी मरीजों की पहचान कर उनका इलाज सुनिश्चित किया जा रहा है।

 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad