ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वाले चालकों के खिलाफ होगी सख्त कारवाई


 31 July 2024 

न्यूज़ नगरी 

हिसार(ब्यूरो )-उपायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि ट्रैफिक नियमों की उल्लघंना करने वाले चालकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाए। श्री दहिया ने यह निर्देश स्थानीय लघु सचिवालय स्थित वीडियो कांफे्रंस रूम विभिन्न विभागों के अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को सडक़ नियमों की जानकारी होना बहुत जरूरी है। इसलिए स्कूलों, महाविद्यालयों तथा अन्य शिक्षण संस्थानों में जागरूकता अभियान के माध्यम से विद्यार्थियों एवं आम नागरिकों को सडक़ नियमों की पूरी जानकारी उपलब्ध करवाएं। उपायुक्त ने कहा कि सडक़ों पर आवश्यकता अनुसार कैट-टाई, रिफलैक्टर टैप, ट्रैफिक सिंगनल, सफेद पट्टïी इत्यादि लगवाना सुनिश्चित करें ताकि सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

अवैध कटों को बंद करने के निर्देश :


उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन सडक़ों पर अवैध कट किए हुए है, उन्हें तुरंत बंध करवाएं। सभी पुलियाओं पर रंगीन पैंट करवाए, शराब पीकर, ऑवर स्पीड वाहन व बिना हैलमेट के वाहन चालाने वाले चालकों के वाहनों के चालान करें। उन्होंने बैठक में ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम एवं सुरक्षित बनाने के लिए अधिकारियों को कई और भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बैठक में जो निर्देश दिए गए है, उनकी दृढ़ता से पालन करना सुनिश्चित किया जाए।

अधिकारी हिसार को ड्रग्स मुक्त जिला बनाने के लिए उठाएं ठोस कदम :


उपायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि हिसार को ड्रग्स मुक्त जिला बनाने के लिए प्रशासन द्वारा ठोस कदम उठाए जा रहे है। उन्होंने संबंधित सभी विभागों के अधिकारियों के निर्देश दिए कि वे इस उद्देश्य की प्राप्ति को लेकर बनाई गई कार्य योजना के तहत जिला से नशें की जड़ों को काटने का काम करें ताकि एक समृद्ध संस्कारवान समाज के सपने को साकार किया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कम से कम हर तीन माह के अन्दर जिले के अंतर्गत आने वाले सभी नशा मुक्ति केन्द्रों का निरीक्षण अवश्य करें। इसके अलावा लोगों को नशे की लत से बाहर लाने के लिए जागरूकता गतिविधियों का आयोजन करवाएं। नागरिकों को जागरूक करें कि नशा व्यक्ति ही नहीं बल्कि पूरे परिवार को बर्बाद कर देता है। सिविल सर्जन ने विगत जून माह की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए उपायुक्त को अवगत करवाया कि इस माह में नशा छोड़ने  के लिए 21 लोगों ने दाखिला लिया था, जिन्हें चिकित्सा साथ-साथ काउंसलिंग की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है ताकि भविष्य में कभी भी नशा न अपनाएं।

बैठक में हिसार पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण, हांसी पुलिस अधीक्षक हांसी मकसूद अहमद, अधीक्षक जेल दीपक शर्मा, जिला परिषद सीईओ कुलभूषण बंसल, जीएम रोडवेज मंगल सैन सहित संबंधित तमाम प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad