3 August 2024
न्यूज़ नगरी
हिसार (ब्यूरो )-उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लेकर कृषि विभाग हरियाणा सरकार द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, जिसके अंतर्गत आगामी 16 अगस्त तक किसान फसल बीमा करवा सकते है। उन्होंने बताया कि जारी किए गए नोटिफिकेशन के तहत हिसार जिले को कलस्टर-टू में रखा गया है, जिसमें खरीफ-2024 से रबी 2025-26 के लिए एचडीएफसी एग्रो बीमा कंपनी का चयन किया गया है, जिसमें खरीफ सीजन में धान, कपास, बाजरा, मक्का व मूंग फसल का बीमा किया जाएगा। इस संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए कृषि तथा किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक ने बताया कि फसल बीमा किसानों के लिए स्वैच्छिक होगी। हालांकि लोन धारक किसान अगर फसल बीमा योजना के तहत फसल का पंजीकरण नहीं करवाना चाहते तो उन्हें लिखकर देना होगा। ऐसा न करने पर संबंधित बैंक से फसल बीमा का प्रीमियम कट जाएगा। उन्होंने बताया कि बीमा के लिए फसलवार प्रीमियम निर्धारित किए गए हैं, जिनमें धान 2023.80, कपास 5176.25, बाजरा 975.58, मक्का 1037.84 व मूंग 908.10 रुपये प्रति हेक्टेयर का बीमा प्रीमियम काटा जाएगा। उन्होंने कहा कि इच्छुक किसान बैंक व सीएससी के माध्यम से बीमा कटवा सकते हैं। ऋणी किसान 16 अगस्त 2024 से 7 दिन पूर्व बैंकों में लिखित रूप से आवेदन करके इसको बंद भी करवा सकते हैं। यदि किसी किसान को बैंक में अपनी फसल का बदलाव करना है तो उन्हें बैंक में अंतिम तिथि से 2 दिन पूर्व इसकी जानकारी देनी होगी अन्यथा जानकारी न देने के कारण फसल में कोई बदलाव नहीं समझा जाएगा। उपनिदेशक ने कहा कि सभी बीमित किसान अत्यधिक बारिश व ओलावृष्टि होने पर पीएमयू/एनसीआईपी/केआरपीएच (14447) मोबाइल ऐप के माध्यम से फसल खराबे की सूचना खराबे के 72 घंटों के अंदर दे सकते हैं।