3 August 2024
न्यूज़ नगरी
हिसार (ब्यूरो )-गांव किरतान तथा रावलवास खुर्द में विशेष स्वच्छता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला परिषद सीईओ द्वारा अभियान के तहत पौधारोपण व सफाई का श्रमदान कर नागरिकों को स्वच्छता बारे जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि विशेष स्वच्छता अभियान 15 अगस्त तक निरंतर रूप से जारी रहेगा। अभियान के तहत जिले के विभिन्न गांवों में स्वच्छता रैली, बैठकें, सफाई कार्य, सफाई कर्मचारियों, ग्राम सचिवों, सरपंच, पंच, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका आशा कार्यकर्ता, स्कूल के छात्र-छात्राओं के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों को स्वच्छता, अधिक से अधिक पौधारोपण, स्वास्थ्य संबधी जानकारियों के साथ-साथ अन्य विषयों पर बारे भी जागरूक किया जाएगा। जिला परिषद के सीईओ कुलभूषण बंसल ने अभियान के तहत नागरिकों को स्वच्छता की शपथ भी दिलवाई। हिसार केस्वच्छ भारत मिशनके जिला प्रभारी सन्दीप नागिल ने बताया कि अभियान के तहत प्रतिदिन पंचायत घर, मंदिर, स्वास्थ्य केंद्र, राजीव गांधी सेवा सदन, स्कूल के आसपास आंगनवाडिय़ों, गांव के मैन चौक के साथ-साथ विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम आयोजित कर नागरिकों को जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा नेहरु युवा केन्द्र द्वारा नुक्कड़ नाटक किए जाएंगे, जिसमें ग्रामीणों को स्वच्छता, स्वास्थ्य और अन्य विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारियां देकर लाभान्वित किया जाएगा। सन्दीप नागिल ने कहा कि विशेष स्वच्छता अभियान में हर नागरिक को आगे आकर अपना योगदान देना चाहिए। हर घर साफ-सुथरा रहेगा तभी जाकर गांव की तस्वीर बदल पाएगी।
संदीप नागिल ने बताया कि अभियान को अपने दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाने के लिए हम सभी को नियमित सफाई रखने का संकल्प लेना होगा। स्वच्छता से ही सही स्वच्छ और स्वस्थ स्वास्थ्य संभव है। इसमें सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों, स्कूलों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य विभाग की आशा कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, राजनेताओं, सामाजिक संगठन
इस अवसर पर एसईपीओ जगदीश राम, एबीपीओ मनोज शर्मा, हर्ष कुमार, सरपंच राजेश झाझडिय़ा, सुनील कुमार सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।