9 August 2024
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो )- हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने बरवाला हलके के मिल गेट एरिया में आयोजित विभिन्न नुक्कड़ सभाओं व जलपान कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। हर स्थान पर फूल मालाएं पहनाकर एडवोकेट खोवाल का भव्य स्वागत किया गया। मिल गेट वासियों ने भरपूर समर्थन दिया और बुजुर्गों ने आशीर्वाद की झड़ी लगा दी। खोवाल ने मिल गेट के निवासियों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात करके वहां की समस्याओं पर मंथन किया और समस्याओं के समाधान के लिए आश्वसत भी किया। इस दौरान पूर्व जेडएमईओ शैलेश वर्मा व स्वामी चंद्रदेव ने भी बीजेपी द्वारा पैदा की गई जन समस्याओं पर भी गहरी चिंता व्यक्त की। डॉ. मंदीप पूनिया ,वीरेंद्र सेलवाल,कुलवंत सैनी,बजरंग इंदल, रामनिवास सिकारपुर, जयप्रकाश एमसी, ओमप्रकाश जलंधरा, प्रकाश स्वामी, बसंत कुमार, रघबीर, संजय स्वामी, अरविंद सिहाग, महाबीर, सुनील कुमार, रवि कुमार, रामफल फरमाना, बलबीर सिंह जांगड़ा, रामनिवास ढाणी खान बहादुर, भरत सिंह किरोड़ीवाल, मुकेश यादव, सुरज सैनी दलीप सिंह, रोशन लाल सहित काफी गणमान्य लोग उपस्थित रहे। नुक्कड़ सभाओं के दौरान लाल बहादुर खोवाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने सराहनीय प्रदर्शन किया है। हरियाणा में पांच सीट पर विजयी होकर भाजपा को सबक सिखाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि इसी भांति हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस विजयी होकर स्पष्ट बहुमत से सरकार बनाएगी।
उन्होंने बताया कि सांसद कुमारी सैलजा ने जनता से रूबरू होने एवं कांग्रेस की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाने के लिए कांग्रेस संदेश यात्रा शुरू की हुई है। इस यात्रा से हजारों लोग जुड़ चुके हैं और इस यात्रा के सकारात्मक परिणाम हरियाणा विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेंगे। उन्होंने बताया कि हरियाणा कांग्रेस की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने जनवरी माह में भी कांग्रेस संदेश यात्रा के माध्यम से लाखों लोगों को जोड़ने का काम किया था।
एडवोकेट खोवाल ने नुक्कड़ सभाओं व जलपान कार्यक्रमों में मिले स्नेह से अभिभूत होकर कहा कि जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जनता अब भाजपा की सच्चाई से वाकिफ हो चुकी है। भाजपा ने हमेशा बड़े-बड़े झूठे दावे व वादे करके वोट बटोरने का काम किया है। गरीब, मजदूर, किसान व पिछड़ा वर्ग सहित हर वर्ग को छला गया है लेकिन जनता अब भाजपा के प्रपंच में फंसने वाली नहीं है। इसलिए भाजपा अब घबराई हुई है और लोकलुभावन वादे करके राजनीतिक रोटियां सेकने की ताक में है लेकिन अब भाजपा किसी भी प्रपंच में कामयाब नहीं होने वाली है।