बरवाला में हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

 

16 August 2024 

न्यूज़ नगरी 

हिसार(ब्यूरो )-बरवाला उपमंडल में स्वतंत्रता दिवस समारोह राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नहर कोठी में हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस समारोह में बरवाला विधायक जोगीराम सिहाग ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर ध्वजारोहण किया।


मुख्य अतिथि विधायक जोगीराम सिहाग ने उपमंडल वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश की आजादी के लिए अमर शहीदों द्वारा दी गई कुर्बानियों की बदौलत ही आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उन वीर शहीदों का देश हमेशा ऋणी रहेगा। उन्होंने कहा कि हम शहीदों के बलिदान का कर्ज तो नहीं चुका सकते लेकिन उनके परिजनों की सेवा कर उनका सम्मान बढ़ा सकते हैं। 


विधायक ने कहा कि समूचा राष्ट्र हर घर तिरंगा अभियान के तहत राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को अपने घरों पर फहराकर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। समारोह में क्षेत्र के कई स्कूलों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत एक से बढक़र एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। मुख्य अतिथि विधायक जोगीराम सिहाग ने समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों, युद्ध वीरांगनाओं, विशिष्ट कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारियों तथा कर्मचारियों तथा विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाले क्षेत्र के युवाओं को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।


इस अवसर पर नगर पालिका के अध्यक्ष रमेश बैटरी वाला, एसडीओ रणसिंह, बीडीओ राहुल श्योकंद, तहसीलदार विजय मोहन, बरवाला एसएचओ, एसडीएम कार्यालय से अधीक्षक राधेश्याम, शहीदों के आश्रित सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं शिक्षण संस्थाओं के प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad