August 30 2024
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो)-टीम केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा दी गई 5 गारंटियो पर चर्चा की। जिसमे अच्छी शिक्षा व्यवस्था, अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं, बिजली फ्री, महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए की सम्मान राशि और युवाओं को रोजगार देना शामिल है। टीम ने इन मुद्दों पे जनता से वोट की अपील की। टीम केजरीवाल ने गांव में अपने अपने क्षेत्र में कुछ नया करने वाले ग्रामवासियों को पार्टी की तरफ से सम्मानित भी किया।
ग्रामवासी भी कांग्रेस व बीजेपी की नीतियों से खफा नजर आए और आम आदमी पार्टी की मूलभूत समस्याओं पे काम करने की नीतियों की तारीफ की। वर्तमान प्रतिनिधि के बारे में ग्रामवासियों का कहना है की चुनाव समय नजदीक आने पर हम पे दवाब बनाया जाता है। विकास के नाम पे वोट मांगने का रिवाज ही बंद हो गया है। ग्रामवासी बदलाव को लेकर उत्सुक दिखे और आम आदमी पार्टी की विचारधारा मे अपना भविष्य देख रहे है।
सभा में पार्टी की तरफ से मुख्य रूप से सीए सुनील गोदारा(ब्लॉक अध्यक्ष आदमपुर), डॉo प्रमोद बसवाना(जिला सयुंक्त सचिव हिसार-किसान सैल), Er. बलदेव सिंह(ब्लॉक अध्यक्ष आदमपुर),रामनिवास भादू,
राकेश मेहरा(सर्कल इंचार्ज आदमपुर), नत्थू राम(सर्कल इंचार्ज आदमपुर), पुरन भगत जी (ग्राम सचिव चौधरीवाली),राजेश मांजू, बनवारी लाल कड़वासरा, सुमन भादू, जगदीश कड़वासरा, विजयपाल कड़वासरा, महिपाल गोदारा आदि मौजूद रहे|