टीम केजरीवाल ने हल्का आदमपुर के गांव सीसवाल में सम्मान समारोह का किया आयोजन

 


न्यूज़ नगरी 

01/09/2024 

आदमपुर (ब्यूरो)- टीम केजरीवाल ने हल्का आदमपुर में आज सीसवाल गांव में सम्मान समारोह का आयोजन किया।जिसमें गांव में अपने अपने क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाले ग्रामीणों को सम्मानित भी किया गया । सम्मानित होने वाले ग्रामीणों में मुख्य रूप से रिटायर्ड कर्मचारी, विभिन्न स्कूलों में प्रथम आए बच्चे, मजदूर वर्ग, खिलाड़ी, मानव खेल अकादमी से युवा फोजी साथी, इंडियन फाइट क्लब सीशवाल के नेशनल अचीवमेंट वाले बच्चे और खेल गतिविधियों में डिस्ट्रिक लेवल पे गोल्ड सिल्वर व ब्रोंज विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया।


टीम केजरीवाल आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा दी गई पाँच गारंटियो पर भी चर्चा की गई । जिसमे अच्छी शिक्षा व्यवस्था, अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं, बिजली फ्री, महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए की सम्मान राशि और युवाओं को रोजगार देना शामिल है। टीम ने इन मुद्दों पर जनता से वोट की अपील की।


सभा में पार्टी की तरफ से मुख्य रूप से सीए सुनील गोदारा (ब्लॉक अध्यक्ष आदमपुर),डॉo प्रमोद बसवाना(जिला सयुंक्त सचिव हिसार-किसान सैल), जिला अध्यक्ष रविन्द्र श्योरान (जिला अध्यक्ष शहरी), जगदीप ग्रेवाल जी, Er. बलदेव सिंह(ब्लॉक अध्यक्ष आदमपुर), राकेश मेहरा(सर्कल इंचार्ज आदमपुर), नत्थू राम (सर्कल इंचार्ज आदमपुर), सुभाष(ग्राम सचिव सीसवाल), भूप सिंह जांगड़ा, नरेश ( ब्लॉक अध्यक्ष),रामनिवास भादू, बलबीर सिंह बगला, भंवरा लाल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad