6 August 2024
न्यूज़ नगरी
हिसार (ब्यूरो )-अग्रोहा में हुई जिला स्तर जूनियर वह सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप अग्रोहा में 4 अगस्त को जिला स्तर जूनियर ओर सीनियर डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक चैंपियनशिप में सुभाष चंद्रा फाउंडेशन के बच्चो ने मारी बाजी जिसमे सभी फाउंडेशन प्लेयर की निम्न पोजीशन रही दीपिका ट्रिपल जम्प अंडर 16 गोल्ड मैडल,दीक्षा अंडर 16 pentathlon जिसमे कंबाइन 5 इवेंट होते है गोल्ड मैडल , अमनदीप अंडर 20 जेवलिन थ्रो गोल्ड मैडल ,चमन अंडर 16 जेवलिन थ्रो गोल्ड मैडल ,अक्षित अंडर 14 जेवलिन थ्रो गोल्ड मैडल ,योगेश अंडर 14 लांग जम्प गोल्ड मेडल ,प्रभजोत अंडर 16 वाक रेस गोल्ड मैडल,नदनी ट्रिपल जम्प सिल्वर मेडल ,रोशनी ओपन वाक रेस 5km सिल्वर मेडल, शायदा अंडर 16 लांग जम्प ब्रोंज मेडल , दीपिका अंडर 14 back थ्रो ब्रोंज मैडल,राहुल 200m रेस ब्रोज़ मैडल,अमित जेवलिन थ्रो सिल्वर मेडल, दीपिका 60m रेस में ब्रोंज मेडल,ये बच्चे आदमपुर एथलेटिक्स खेल सेंटर में ट्रेनिंग करते है ।एथलेटिक्स सेंटर किशनगढ़ से मनीष 5000m वॉक रेस में गोल्ड मैडल ,मोनिका 5000m वॉक रेस गोल्ड मैडल , मोहित 5000m वॉक रेस ब्रॉन्ज़ मैडल, कुलदीप 10000m ब्रॉन्ज़ मैडल, अनुज अंडर 14 किड्स जेवलिन थ्रो गोल्ड मैडल । शर्मीला सेन ( दौलतपुर) गोल्ड मैडल शॉट पुट ,शर्मीला सेन गोल्ड मैडल जेवलिन थ्रो , कोमल कश्यप 100 m हर्डल रेस गोल्ड सिनियर में,कोमल कश्यप 100m हर्डल रेस जूनियर चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल ,खुशबू कश्यप 100m हर्डल रेस U18 में गोल्ड मैडल, अंजू यादव 100m हर्डल रेस सिनियर में सिल्वर मेडल अंजू यादव 400m हर्डल रेस गोल्ड मैडल , अन्नू भाकर 100m हर्डल रेस ब्रोज़ मैडल , विजेता वर्मा 80m हर्डल रेस सिल्वर मेडल ,सरला सेन हाई जंप गोल्ड मैडल ,आर्यन सोलंकी 80m हर्डल रेस सिल्वर मेडल ,विजेता पेनथालोन में सिल्वर मेडल ,हेप्टाथलोन अंजू यादव सिल्वर मेडल , हेप्टाथलोन अन्नू भाकर ब्रोंज मेडल रहा ये बच्चे दौलतपुर में सुभाष चंद्रा फाउंडेशन सेंटर में कोच रामफल के पास ट्रेनिंग करते है । एथलेटिक्स सेंटर कोहली से बनीत सुपुत्र श्री पवन ने 110 मीटर हर्डल रेस में प्रथम स्थान हासिल किया, श्रुति शॉट पुट( किरमारा) में सिल्वर मेडल , अभिषेक लांग जम्प गोल्ड मैडल सीनियर , आदित्य लांग जम्प सिल्वर मेडल , अभिषेक 100m सिल्वर मेडल , आदित्य 100m ब्रोज़ मेडल (अग्रोहा ) सुभाष चंद्रा फाउंडेशन के खेल इंचार्ज सूबे सिंह बेनीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह बच्चे स्टेट में होने वाली एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिता में बात भाग लेंगे । यह बच्चे सुभाष चंद्रा फाउंडेशन सेंटर मंडी आदमपुर, किशनगढ़, कोहली खेल केंद्र में निम्न कोच लोकेश कोच ,दीपक कोच , कंचन बिश्नोई एथलेटिक्स कोच के पास ट्रेनिंग करते हैं ।