7 September 2024
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो)- नलवा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रणधीर पनिहार ने अपने जन सम्पर्क अभियान के तहत कई गांवों का दौरा किया। आर्य नगर में पहुंचने पर भारी संख्या में छतीस बिरादरी के लोगों ने उनका स्वागत किया। अपने संबोधन में रणधीर पनिहार ने कहा कि नलवा विधानसभा उनका गृह क्षेत्र है और वे वर्षों से इस हल्के से जुड़े रहे हैं। स्वर्गीय चौ. भजनलाल के समय में आदमपुर के साथ-साथ नलवा हल्के के गांवों में भी विकास के खूब कार्य हुए। चौ. भजनलाल परिवार का कई दशकों से इन गांवों में पारिवारिक सम्बंध रहा है। चौ. भजनलाल के बाद अब चौ. कुलदीप बिश्रोई उनकी विरासत को बखूबी संभाले हुए हैं।
वरिष्ठ भाजपा नेता रणधीर पनिहार ने कहा कि लगातार दो बार भाजपा सरकार ने प्रदेश को चहुंमुखी विकास की ओर ले जाकर नये कीर्तिमान स्थापित किये है। अब तीसरी बार फिर भाजपा भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से वे विधायक बनकर पहले से भी अधिक हल्के की सेवा करेंगे। उनके दरवाजे 24 घंटे जनता के लिये पहले भी खुले थे, आगे भी खुले मिलेंगे। नलवा हल्के की प्रगति के लिये वे जी-जान लगा देंगे। आर्य नगर में स्वागत करने वालों में हनुमान वर्मा, सरपंच रतन सिंह, रामकुमार जाखड़, हनुमान उब्बा वाईस चेयरमैन पीएसीएस, धर्मपाल जाखड़, रामेश्वर आयतान, सुरेश काकड़ोदिया, लालचंद नम्बरदार, रामेश्वर आयतान, रामकुमार खुडिय़ा, महेन्द्र खारड़ीवाल, लीलूराम अस्तवाल आदि भी उपस्थित रहे।