7 September 2024
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो)- हर वर्ष की भांति इस बार भी ऋषि नगर स्थित लावट निवास पर गणेश चतुर्थी महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। आज प्रात: गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर विधि विधान से गणपति बप्पा को विराजमान किया गया। आशीष लावट ने बताया कि गणपति बप्पा का उत्सव 5 दिन धूमधाम से मनाया जाएगा और 10 सितम्बर तक बप्पा हमारे यहां रहेंगे। सुबह-शाम आरती, भोग और कीर्तन चलेगा। 11 सितम्बर को गणपति बप्पा का धूमधाम से अबीर, गुलाल व ढोल-नगाड़ों के साथ विसर्जन किया जाएगा। आशीष लावट व पूजा लावट ने श्रद्धालुओं से परिवार सहित गणेशजी का आशीर्वाद लेने का अनुरोध किया है।