28 September 2024
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो)-आदमपुर के कांग्रेस प्रत्याशी चंद्र प्रकाश ने विभिन्न गावों में जनसंपर्क अभियान चलाकर ग्रामीणों के साथ कांग्रेस की नीतियों व योजनाओं को साझा किया। चंद्र प्रकाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर किशनगढ़, दड़ौली, चूली कलां, चूली खुर्द, चूली बागडिय़ान, चब्बरवाल, भोडिय़ा, भाणा, सारंगपुर, खासा महाजन, खैरमपुर व सीसवाल का दौरा किया और गावों में व्याप्त समस्याओं की भी जानकारी ली। इस दौरान ग्रामीणों ने चंद्र प्रकाश को फूल मालाएं व पगड़ी पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर विभिन्न स्थलों पर जलपान कार्यक्रमों व चाय बैठकों का भी आयोजन किया गया।
चंद्र प्रकाश ने विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हर वर्ग की भलाई के लिए योजनाओं का प्रावधान किया है। उन्होंने बताया कि 8 अक्टूबर के बाद हरियाणा में कांग्रेस सरकार का गठन होते ही सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, युवाओं को रोजगार एवं 25 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज का विशेष प्रावधान रहेगा। इतना ही नहीं महिलाओं को हर महीने 2 हजार रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी और वंचितों को 100 वर्ग गज का प्लॉट निशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा। कृषकों के हित के लिए किसान आयोग का गठन किया जाएगा और एमएसपी की गारंटी मिलेगी। चंद्र प्रकाश ने कहा कि दरअसल कांग्रेस पार्टी जनता के हितों के प्रति समर्पित है, इसलिए जनता की भलाई के लिए विभिन्न योजनाएं बनाई गई हैं। जल्द ही ये सभी योजनाएं क्रियान्वित हो जाएंगी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा के विपरीत भाजपा ने हमेशा गरीब, मजदूर, किसान, पिछड़ा वर्ग एवं व्यापारी व कर्मचारी सहित हर वर्ग को प्रताड़ित करने का काम किया है। अपने हक की लड़ाई लड़ने वाले लोग अत्याचार का शिकार हुए हैं। उन्होंने कहा कि अब जनता भाजपा को सबक सिखाएगी और कांग्रेस पार्टी में विश्वास जताते हुए उसे अधिकतम वोटों से विजयी बनाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में कांग्रेस की लहर है और कांग्रेस निश्चित रूप से स्पष्ट बहुमत से सरकार बनाएगी। चंद्र प्रकाश ने कहा कि आदमपुर का भी पिछड़ापन दूर करके इसे विकास के मार्ग पर अग्रसर किया जाएगा और मूलभूत सुविधाओं की कोई कमी नहीं रहेगी। इसके साथ-साथ यहां विभिन्न प्रोजेक्ट शुरू किए जाएंगे जिससे हर वर्ग को लाभ मिलेगा।
गांव बालसमंद से महाबीर लोहचब, मेवा सिंह, रमेश, मुरलीधर, भरत सिंह लोहचब व मास्टर हरि सिंह के परिवार ने कांग्रेस की नीतियों से प्रभावित होकर चंद्र प्रकाश को समर्थन दे दिया। चंद्र प्रकाश ने आश्वस्त किया कि कांग्रेस पार्टी जनहित का पूरा ध्यान रखेगी और सभी साथियों को भरपूर मान-सम्मान मिलेगा।