28 September 2024
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो)- हारे का सहारा एनजीओ द्वारा विवेक नगर के पार्क में शहीद भगत सिंह जयंती मनाई गई। संस्था के प्रधान सुरेंद्र कुमार, कमांडैंट मांगे राम व विरेंद्र रुंडला बतौर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए। सभी अतिथियों ने पार्क में लगी शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर मार्ल्यापण किया व भगत सिंह के जीवन पर अपने विचार रखे। अतिथियों ने कहा कि भगतसिंह बहुत बहादुर थे। देश हित की भावना उनमें कूट-कूट कर भरी थी। अपनी जान की परवाह किये बिना देश पर कुर्बान हो गये। इस अवसर पर राजा सरोहा, अमित सैनी, मोनू लैब, भानू उर्फ गोलू, राजेश शर्मा, सुनील सोनी, धर्मवीर गुर्जर, रवि सैन, सोढ़ी राणा, कमल नारंग, वेद प्रकाश जांगड़ा, जिलेदार, जय भगवान रिटायर्ड एस.आई., सरदार सुरजीत सिंह, रमेश मास्टर, सतीश भाटिया युवा नेता चिराग रुंडला आदि भी मौजूद रहे।