28 september 2024
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो)-चुनावी रंग में रंगे हिसार शहर में पिंक यानी गुलाबी चटख रंग की चर्चा हर जुबान पर है। बैटरी टॉर्च चुनाव निशान पर जनता की प्रत्याशी सावित्री जिन्दल के पक्ष में हिसार परिवार खुलकर सामने आ गया है और रैलियों-जनसभाओं के माध्यम से समर्थन देने की कवायद में जुट गया है। इस सिलसिले में आज शाम 6.40 बजे शीशमहल में एक बड़ी जनसभा आयोजित की गई है, जिसमें शहर के नागरिक दलगत और वैचारिक मतभेदों से ऊपर उठकर सावित्री जिन्दल की जीत सुनिश्चित कराने का संकल्प लेंगे।
नामांकन दाखिल करने के बाद से ही हिसार की एक-एक गली और मोहल्ले में लोगों की कुशलक्षेम पूछ रहीं और उनकी शिकायतें दूर करने का भरोसा दिला रहीं सावित्री जिन्दल ने आज ऋषि नगर, सेक्टर-13, एमसी कॉलोनी, गोविंद नगर, विवेक नगर, टिब्बा दानाशेर, दयानंद ऋषि विहार, महावीर कॉलोनी, शिव कॉलोनी, वाल्मीकि मोहल्ला, मॉडल टाउन, सुंदर नगर में कहा कि चुनाव जीतने के बाद वे लोगों के बीच रहकर हिसार परिवार की सेवा करेंगी और जितनी भी समस्याएं हैं, उन्हें दूर कराने का प्रयास करेंगी।
इन अवसरों पर सुरेश शर्मा, सत्यभामा शर्मा, शकुंतला राजलीवाला, सतीश गोयल, उग्रसेन, एस.पी. गोयल, राकेश शर्मा, धर्मसिंह पूनिया, महावीर स्वामी, राजेश शर्मा, ईश्वर फौगाट, अजमेर मोर, सुभाष बिश्नोई, के.के. नारंग, उपेंद्र लांबा, अनिता समेत अनेक गण्यमान्य नागरिक मौजूद थे।