पड़ाव क्षेत्र के सैकड़ों युवा आए सावित्री जिन्दल के साथ, थामी टॉर्च


30 September 2024

न्यूज़ नगरी 

हिसार(ब्यूरो)-हरियाणा विधानसभा चुनाव में हिसार से जनता की प्रत्याशी सावित्री जिन्दल को जाति, पंथ और दलगत भावना से ऊपर उठकर 36 बिरादरी का भरपूर समर्थन मिलने लगा है। आज पड़ाव क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं ने चुनाव चिन्ह टॉर्च थाम लिया और घर-घर प्रचार करने के अभियान में जुट गए। इस अवसर पर सावित्री जिन्दल ने कहा कि जीतने के बाद वे पड़ाव चौक क्षेत्र की समस्याओं का समाधान कराएंगी।

श्रीमती जिन्दल आज कुम्हार धर्मशाला, पड़ाव चौक के पास जनसम्पर्क के दौरान क्षेत्रवासियों को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने आह्वान किया कि हिसार के विकास के लिए बैटरी टॉर्च चुनाव निशान के सामने का बटन दबाकर उन्हें भारी मतों से जिताएं। उन्होंने अर्बन एस्टेट-2, 12 क्वार्टर रोड, लाहौरिया चौक, सेक्टर-13, ऋषि नगर, नीमवाला मोहल्ला, गांधी चौक, सेन धर्मशाला-ऋषि नगर, रामपुरा मोहल्ला समेत अनेक स्थानों पर लोगों से संपर्क कर हिसार के विकास के लिए उन्हें वोटरूपी आशीर्वाद देने की अपील की।

इस अवसर पर सुमित हाकला, हरिकिशन हाकला, विक्की हाकला, शकुंतला राजलीवाला, महेंद्र हाकला, बिट्टू हाकला, गुलाब यादव, हंसराज हाकला, हंसराज गौड़सी, रमेश वत्स, महेंद्र कोहली, अशोक राय, सुमित गुर्जर, कृष्ण ऐरन, राजेश सैनी, अमित सैनी, सूरत सिंह यादव, राजेंद्र यादव, परमजीत पम्मी, स. चरणजीत, माया गुर्जर समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। 

 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad