मच्छर जनित बीमारियां पर स्तिथि गम्भीर होने से पूर्व फॉगिंग करवाई जाए- सत्य पाल अग्रवाल


 20 September 2024 

न्यूज़ नगरी 

हिसार(ब्यूरो)-स्वैच्छिक सामाजिक संस्था सजग ने प्रशासन से मांग की है कि जिले में पनप रहे मच्छरों व फैल रही मच्छर जनित बीमारियों की स्थिती को देखते हुए समय रहते अन्य आवश्यक इंतजामों के साथ पूरे शहर में फॉगिंग की जाए। सजग प्रदेशाध्यक्ष वास्तु आर्किटेक्ट लाइफ काउंसलर सत्य पाल अग्रवाल ने कहा है कि बरसाती मौसम के साथ मच्छर पनपना शुरू हो गए हैं कई क्षेत्रों में तो मच्छरों की भरमार हो गई है। बीमारी की शुरुआत होने की पुष्टि का इंतजार करने के बाद हरकत में आने वाले स्वास्थ्य विभाग के अनुसार भी जिले में मच्छर जनित बीमारीयों ने पांव पसारना आरंभ कर दिया है। अग्रवाल ने कहा है कि हर वर्ष मच्छर जनित बिमारियों पर बन रही गम्भीर स्थिती को देखते हुए तुरंत प्रभाव से मच्छरों की रोकथाम व खात्में के लिए तुरंत प्रभाव से सभी ठोस कदम उठाए जाने की जरूरत है। मच्छर जनित बीमारियां मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया आदि का फैलाव होने से पहले ही प्रशासन समय रहते शहर के हर क्षेत्र में फॉगिंग सहित सभी आवश्यक कदम उठाने का काम करें। अग्रवाल ने प्रशासन को सुझाव देते हुऐ कहा है कि हमेशा की तरह शहर के विभिन्न क्षेत्रों में फॉगिंग टुकड़ों में ना करवा कर पूरे शहर में एक साथ और थोड़े-थोड़े समय के अंतराल पर लगातार दो-तीन बार फागिंग करवाने से मच्छरों का खात्मा संभव हो सकता है। अलग अलग क्षेत्र में टुकड़ों में फॉगिंग होने से मच्छर एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्रों में चले जाते हैं और अगली फॉगिंग करवाने के समय में ज्यादा अंतराल होने के कारण भी मच्छर दौबारा पनप जाते हैं इसलिए पूरे शहर में एक साथ व लगातार फॉगिंग करवाने का प्रशासन प्रबन्ध करें ताकि नागरिकों को मच्छर जनित बीमारियों से बचाया जा सके।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad