राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में हुआ 52-हिसार विधानसभा क्षेत्र का सप्लीमेंट्री रेंडमाइजेशन


 20 September 2024 

न्यूज़ नगरी 

हिसार(ब्यूरो)-जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रदीप दहिया ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित वीडियो कांफ्रेंस कक्ष में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से सप्लीमेंट्री रेंडमाइजेशन का कार्य किया गया। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 52-हिसार में 21 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। उम्मीदवारों की संख्या अधिक होने के कारण 2 बैलेट यूनिट का प्रयोग किया जाएगा। इसलिए इस विधानसभा क्षेत्र के बूथों का ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से सप्लीमेंट्री रेंडमाइजेशन का कार्य किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया ने राजनीतिक दलों के अधिकृत प्रतिनिधियों को रेंडमाइजेशन व आगामी प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से आह्वान करते हुए कहा कि सभी उम्मीदवार भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा जारी हिदायतों को पूर्ण रूप से पालन करना सुनिश्चित करें व आदर्श चुनाव आचार संहिता के अनुरूप ही कार्य करें। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक रूप से संपन्न करवाने के लिए अहम जिम्मेवारी राजनीतिक पार्टियों पर निर्भर करती है।

बैठक में हिसार विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी हरबीर सिंह, नगराधीश हरिराम, चुनाव तहसीलदार जगदीप मान व राजनीतिक दलों की और से प्रतिनिधि कांग्रेस से अनिल बिश्नोई, बीजेपी से वीरेंद्र कुमार, इनेलो से रमेश चुघ, बीएसपी से नानक देव, आम आदमी पार्टी से सीता राम सहित चुनाव संबंधी अधिकारी उपस्थित थे।







Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad