न्यूज़ नगरी
23 Sep 2024
नलवा (ब्यूरो)-जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला ने कहा कि नलवा से जजपा व असपा प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी समर्पित भाव से पिछले लंबे समय से हलके के लोगों की सेवा कर रहा है। इस युवा की सोच हलके के विकास की सोच है। ऐसा संघर्षशील व समर्पित युवा ही विधानसभा में पहुंचकर हलके की आवाज को बेहतर ढंग से बुलंद कर सकता है। ऐसे में हलकावासियो का भी यह कर्तव्य बनता है कि वे अपने संघर्ष के साथी वीरेंद्र चौधरी को बहुमत के साथ विधानसभा भेजने का काम करें। डॉक्टर अजय सिंह चौटाला सोमवार को पार्टी प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी के समर्थन में हलके के विभिन्न गांवो में जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। हलके के गांव मंगाली जाटान, डाया, बाड्या जाटान, दुभेटा, बूरे, स्याहडवा, तलवंडी बादशापुर, तलवंडी रुक्का, चारनौंद, पायल व गावड़ में उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए डॉक्टर चौटाला ने कहा कि हलके के सभी प्रत्याशियों में वीरेंद्र चौधरी निर्विवाद चेहरा है इस युवा ने नए केवल सामाजिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों के बीच अपनी पहचान बनाई साथ ही राजनीतिक तौर पर भी हमेशा से क्षेत्र वासियों के साथ खड़े नजर आए। ऐसा युवा ही राजनीति के मायने बदल सकते हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि वीरेंद्र चौधरी क्षेत्र वासियों को कभी निराश नहीं करेंगे और हर सुख दुख में पहले की भांति अग्रणी पंक्ति में खड़े नजर आएंगे। जज्बा प्रत्याशी ने भी जैप प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी ने भी क्षेत्र वासियों से मिले अपार्ट सहयोग व समर्थन के लिए आभार देता आभार जताया और विश्वास दिलाया कि वे उनके मान सम्मान को कभी ठेस नहीं पहुंचने देंगे इससे पूर्व गांवो में पहुंचने पर डॉक्टर चौटाला व अन्य वरिष्ठ नेताओं का ग्रामीणों की ओर से गर्म जोशी से स्वागत किया गया। इस अभूतपूर्व सहयोग व समर्थन और कार्यक्रमों में उमड़ी भीड़ से डॉक्टर चौटाला भी गदगद नजर आए। इस मौके पर उनके साथ भारी संख्या में कार्यकर्ता वह समर्थक मौजूद थे।