सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा 25 सितंबर को कांग्रेस प्रत्याशी चंद्र प्रकाश के समर्थन में काबरेल में संबोधित करेंगे जनसभा


 24 September 2024 

न्यूज़ नगरी 

हिसार(ब्यूरो )-युवा सांसद दीपेंद्र हुड्डा कांग्रेस प्रत्याशी चंद्र प्रकाश का हौसला बढ़ाने व उनके समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। 25 सितंबर को गांव काबरेल के सरकारी स्कूल के सामने भोमिया ग्राउंड में प्रात: 10 बजे आयोजित होने वाली इस जनसभा में हजारों की संख्या में समर्थक व कार्यकर्ता पहुंचेंगे। इस दौरान युवा नेता व सांसद दीपेंद्र हुड्डा मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे जबकि सांसद भाई जयप्रकाश अध्यक्षता करेंगे। इस जनसभा को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों में उत्साह का माहौल है।

आदमपुर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी चंद्र प्रकाश ने विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर ग्रामीणों से मुलाकात की और जलपान कार्यक्रमों में शिरकत करके अपनी विचारधारा से लोगों को अवगत करवाया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी की जनकल्याणकारी नीतियों व भावी योजनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। चंद्र प्रकाश ने कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ गांव कालीरावण, फ्रांसी, अग्रोहा, चिकनवास, मोठसरा, घुड़साल, चौधरीवाली व तेलनवाली का दौरा किया। गांवों में प्रवेश करते ही ग्रामीणों ने  कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद और चंद्र प्रकाश आगे बढ़ो-हम तुम्हारे साथ हैं के नारों से पूरे माहौल को गुंजायमान कर दिया। ग्रामीणों ने चंद्र प्रकाश के प्रति आत्मीयता जताते हुए उन्हें फूल मालाएं व पगड़ी पहनाकर सम्मानित भी किया। इतना ही नहीं उन्हें लड्डुओं से तौलकर स्वागत व सत्कार की पराकाष्ठा कायम कर दी। गांव कालीरावण में सरपंचों व बीडीसी सदस्यों ने चंद्र प्रकाश को खुलकर समर्थन दिया और चुनाव में सहयोग करने का भी आश्वास्न दिया। समर्थन की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए पार्षद, पूर्व पार्षद, चेयरमैन, निवर्तमान चेयरमैन एवं ब्लॉक समिति के वर्तमान व पूर्व सदस्यों ने भी चंद्र प्रकाश के प्रति आस्था जताई और चुनाव में हरसंभव सहयोग का वादा किया।

जलपान कार्यक्रमों के दौरान सेवानिवृत्त आईएएस चंद्र प्रकाश ने कहा कि आदमपुर विधानसभा के हर गांव व हर क्षेत्र में जनता का भरपूर स्नेह व आशीर्वाद मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इस आशीर्वाद के परिणामस्वरूप वे रिकॉर्ड मतों से जीतकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां कांग्रेस पार्टी दिन-ब-दिन मजबूत हो रही है, वहीं दूसरी और भारतीय जनता पार्टी का जनाधार खिसक रहा है। चंद्र प्रकाश ने कहा कि भाजपा ने गरीब, मजदूर, किसान, पिछड़ा वर्ग व अन्य वर्गों को इतना प्रताड़ित किया है कि अब यह पार्टी जनता से वोट मांगने की हिम्मत तक नहीं जुटा पा रही। उन्होंने कहा कि भाजपा के नुमाइंदे आखिर किस मुंह से वोट मांगें।

चंद्र प्रकाश ने कहा कि भाजपा ने पूरे हरियाणा में समस्याओं का अंबार लगा दिया है। इसी भांति आदमपुर में भी पग-पग पर लोग समस्याओं से जूझ रहे हैं। जनता मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित है। ऐसी विकट स्थिति देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने हर वर्ग व हर क्षेत्र के विकास व जनकल्याण के लिए पुख्ता योजनाएं बनाई हैं और उन योजनाओं को सरकार बनते ही लागू कर दिया जाएगा। जनसंपर्क अभियान व जलपान कार्यक्रमों के दौरान प्रदीप बेनीवाल, आशीष गोदारा कुक्की, सतिंद्र सिंह, रमेश गोदारा, कुरड़ाराम नंबरदार, भूपेंद्र कसानिया, रणवीर शर्मा कालू पंडित, डॉ. संजय जौहर, बीरसिंह दलाल, सुखबीर डुड्डी, रुकेश पूनिया, रामप्रसाद गढ़वाल, प्रदीप कुलडिय़ा, राजेश बगला, सतबीर जिंदल, भागीरथ नंबरदार, कृष्णा भाटी, रमेश बेनीवाल व अंकुश बेनीवाल सहित काफी संख्या में कांग्रेस पार्टी के नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे। इनके साथ ही मांगेराम शर्मा, श्रीराम जयनारायण, राजकुमार मलिक, राजाराम, धर्मबीर जांगड़ा, नंदलाल, रूलीराम, सुरेंद्र शास्त्री, सतबीर पूनिया, फूलसिंह, प्रेम, जयवीर गुज्जर, बलवान डांगी, ओमप्रकाश, कृष्ण फगेडिय़ा, साजन सिंह, नेकीराम, रवि, बलवान, मुकेश, कुलदीप सिंह व शक्तिवीर सहित काफी गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad