अरविन्द केजरीवाल कल हिसार में

 


न्यूज़ नगरी 

23 Sep 2024 

हिसार (ब्यूरो)- आगामी हरियाणा विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी संजय सतरोडिय़ा के समर्थन में प्रचार करने के लिए मंगलवार को पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल प्रचार करने पहुंचेंगे। आप प्रत्याशी के समर्थन में केजरीवाल के प्रचार की सूचना से जहां समस्त विरोधी पार्टियों में हडक़ंप मचा हुआ है वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश देखने को मिल रहा है।  प्रत्याशी संजय सातरोडिय़ा ने बताया कि हरियाणा का लाल अरविन्द केजरीवाल एक मात्र ऐसा नेता है जिसने जो भी वादे किए उन्हें पूरा करके बताया। दिल्ली और पंजाब में उन्होंने जो वादे जनता से किये वो पूरे किए इसीलिए दिल्ली में लगातार तीन बार केजरीवाल की सरकार बनी है। सातरोडिय़ा ने आगे कहा कि उनकी त्याग, तप, सेवा भाव एवं  ईमानदार छवि के कारण ही इस बार आम आदमी पार्टी हरियाणा में इतिहास बनाएगी। आजादी के बाद केजरीवाल ही एक ऐसे नेता हुए हैं जिन्होंने दिल्ली के 2020 के चुनावों में कहा कि अगर मैंने काम किया हो तो मुझे वोट देना वरना बीजेपी को दे देना और फिर प्रचण्ड बहुमत से दिल्ली में तीसरी बार लगातार मुख्यमंत्री की शपथ ली। उसी अंदाज में मंगलवार को अरविन्द केजरीवाल हरियाणा की जनता के लिए हिसार में अपनी पांच गारंटियों का ऐलान करने आ रहे हैं। पांच गारंटियों के अंतर्गत पहली गारंटी मुफ्त और 24 घंटे बिजली, दूसरी गारण्टी सबको अच्छा और फ्री इलाज, तीसरी गारंटी अच्छी, बेहतरीन और फ्री शिक्षा, चौथी गारंटी सभी माताओं-बहनों को हर महीने 1000 रुपये देंगे और पांचवी गारंटी हर युवा को रोजगार दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त पुरानी पेंशन स्कीम (ओपीएस) बहाल की जाएगी। वैसे हिसार अरविन्द केजरीवाल का गृह नगर होने नाते भी स्थानीय नागरिकों में उन्हें सुनने एवं देखने की बहुत उत्सुकता है। हालांकि वर्षों से स्थापित विरोधी पार्टियों का अपना अलग ही प्रभुत्व है फिर भी आप प्रत्याशी संजय सातरोडिय़ा अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त आ रहे हैं। अब ये तो आने वाला समय ही बताएगा कि इस बार  हिसार में राजनीति कौन से करवट बैठती है। फिलहाल अरविन्द केजरीवाल द्वारा हिसार में प्रचार को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी, पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ताओं के साथ साथ जनता में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad