24 September 2024
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो )-जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रदीप दहिया ने कहा कि चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी, शांतिपूर्वक एवं व्यवस्थित तरीके से संपन्न करवानें में माइक्रो ऑब्जर्वर की अहम भूमिका होती है। माइक्रो ऑब्जर्वर सामान्य पर्यवेक्षक के लिए आंख व कान का काम करत हैं इसलिए सभी माइक्रो आब्जर्वर अपनी ड्यूटी को पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ करना सुनिश्चित करें। श्री दहिया ने यह जानकारी लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में आयोजित माईक्रो आब्जर्वरों के प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए दी। बैठक में सामान्य पर्यवेक्षक डी मुरलीधर रेड्डी, केडी लखानी, श्रीमती पी रमन्ना सरस्वथी एवं डॉ भंवर लाल भी मौजूद रहे। उपायुक्त ने कहा कि माइक्रो आब्जर्वर मतदान से एक दिन पहले पोलिंग पार्टियों के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें व आवश्यक वस्तुएं जैसे मोबाइल चार्जर व दवाई साथ रखना न भूलें। मॉक पोल से लेकर मतदान प्रक्रिया समाप्त होने तक मतदान केंद्र पर होने वाली हर गतिविधि पर नजर बनाएं रखें और रिपोर्ट निर्धारित प्रोफार्मा में भरकर निरंतर सामान्य ऑब्जर्वर को भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिले में 283 क्रिटीकल मतदान केंद्र हैं। प्रशिक्षण शिविर में माईक्रो आब्जर्वरों को निर्वाचन आयोग की हिदायतों की जानकारी उपलब्ध कराई गई और इस संबंध में प्रशिक्षण गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के चौधरी रणबीर सिंह ऑडिटोरियम में 26 सितंबर को दिया जाएगा। सभी इन निर्देशों की अक्षरक्ष: पालना करना सुनिश्चित करें, अन्यथा संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रदीप दहिया ने माईक्रो आब्जर्वरों को निर्देश देते हुए कहा कि मतदान केंद्रों पर किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश न होने देें। मतदान केंद्रों के अंदर कौन अधिकारी या कर्मचारी प्रवेश कर सकते हैं, इस संबंध में भी उन्होंने विस्तार से जानकारी दी, साथ ही उन्होंने 12 प्रकार के उन दस्तावेजों से अवगत करवाया, जिन्हें दिखाकर मतदाता मतदान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि माइक्रो आब्जर्वर मॉक पोल से पहले तथा मतदान प्रक्रिया खत्म होने तक मतदान केंद्रों पर उपस्थित होने चाहिए। मतदान केंद्रों पर मतदान की दिन होने वाली हर गतिविधि की जानकारी सामान्य ऑब्जर्वर को हो। इसमें वे अपनी अति महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर एवं नगर निगम संयुक्त आयुक्त प्रीतपाल सिंह ने पीपीटी के माध्यम से माईक्रो आब्जर्वरों को उनकी चुनावी ड्यूटी के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर उकलाना के सहायक रिटर्निंग अधिकारी विजय कुमार यादव, हांसी के सहायक रिटर्निंग अधिकारी कुलभूषण बंसल, रोडवेज महाप्रबंधक डॉ मंगलसेन, नगराधीश हरि राम, चुनाव तहसीलदार जगदीप मान सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।