काबरेल की 25 सितंबर की जनसभा में उमड़ेंगे हजारों समर्थक, सांसद दीपेंद्र हुड्डा व भाई जयप्रकाश कांंग्रेस प्रत्याशी चंद्र प्रकाश का बढ़ाएंगे हौसला


 24 September 2024 

न्यूज़ नगरी 

हिसार(ब्यूरो )-भारतीय जनता पार्टी को यदि जुमलों की पार्टी कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा। इस पार्टी ने विकास के बड़े-बड़े दावे किए हैं लेकिन आदमपुर में कहीं विकास दिखाई नहीं देता। हर तरफ समस्याओं का बोलबाला है और जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही है। यह बात आदमपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी चंद्र प्रकाश ने डोभी में आयोजित जनसभा के दौरान कही। जनसभा की अध्यक्षता राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने की। इस अवसर पर नोहर के विधायक अमित चाचान, कमलेश कपिल, हनुमान ऐरन, आशीष कुक्की, कर्नल जितेंद्र गिल, जनरल धर्मेंद्र गिल, कर्नल सुरेंद्र गिल, विजेंद्र गिल, राजकुमार जांगड़ा, सुरेंद्र पंघाल व छोटूराम प्रधान सहित काफी संख्या में कांग्रेस पार्टी के नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे।जनसमूह को संबोधित करते हुए चंद्र प्रकाश ने कहा कि भूतपूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने 36 बिरादरी के नुमाइंदे के रूप में उन्हें आदमपुर से टिकट दी है। इसलिए वे भूपेंद्र सिंह हुड्डा व कांग्रेस पार्टी की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए 36 बिरादरी के हितों के लिए जी-जान से काम करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा का जनाधार खिसकता हुआ दिख रहा है। जनता अब कांग्रेस की नीतियों व योजनाओं को समझकर पार्टी को समर्थन दे रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने बड़ी-बड़ी बातें करके जनता को बरगलाने का काम किया और वोट हथियाकर दो बार सत्ता हासिल कर ली। एक बार फिर भाजपा वही पैंतरा आजमा रही है लेकिन इस बार जनता उसके बहकावे में आने वाली नहीं है। जनसभा में विशेष रूप से राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अपनी प्रेरणादायक बातों से जनता का मनोबल ऊंचा किया। उनके नेतृत्व और अनुभव से कांग्रेस के विजन को और भी मजबूती मिली। नोहर विधानसभा से विधायक अमित चाचान ने भी जनता को संबोधित करते हुए बदलाव के लिए अपने विचार रखे। प्रबुद्ध नागरिकों ने कांग्रेस के विजन पर सहमति जताते हुए परिवर्तन की दिशा में दृढ़ संकल्प व्यक्त किया।

जनसभा के दौरान सेवानिवृत्त आईएएस चंद्र प्रकाश व राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित सभी पदाधिकारियों को ग्रामीणों ने फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। ग्रामीणों से मिले सम्मान से अभिभूत चंद्र प्रकाश ने कहा कि जनसभाओं व जनसंपर्क अभियान के दौरान आदमपुर हलके के हर गांव व क्षेत्र में खुलकर समर्थन मिल रहा है। जनता अब समझ चुकी है कि कांग्रेस ही सही मायने में लोगों की भलाई के कार्य कर सकती है। चंद्र प्रकाश ने आश्वस्त किया कि वे चुनाव जीतने के बाद 24 घंटे आदमपुरवासियों के बीच में रहेंगे और हर समस्या का त्वरित निदान करवाएंगे। इसके साथ ही आदमपुर के सुधारीकरण के लिए भी तुरंत प्रभाव से विशेष कार्य शुरू किए जाएंगे। चंद्र प्रकाश ने बताया कि काबरेल गांव के सरकारी स्कूल के सामने भोमिया ग्राउंड में 25 सितंबर को विशाल जनसभा का आयोजन किया गया है। प्रात: 10 बजे आयोजित की गई इस जनसभा में हजारों समर्थक उमड़ेंगे जिसमें जुझारु, संघर्षशील व युवा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस दौरान सांसद भाई जयप्रकाश अध्यक्षता करेंगे। उन्होंने बताया कि हाल ही में आदमपुर में आयोजित की गई जनसभा में सांसद दीपेंद्र हुड्डा के विचार सुनने के लिए हजारों लोग पहुंच गए थे। इसी भांति काबरेल में भी जनसैलाब उमडऩे की उम्मीद है। उन्होंने जनसभा स्थल का दौरा करके तैयारियों का जायजा भी लिया।

               बॉक्स हैडिंग : पूर्व विधायक का. बलवान पूनिया ने चंद्र प्रकाश के लिए मांगे वोट  

सेवानिवृत्त आईएएस चंद्र प्रकाश के समर्थन में भादरा के पूर्व विधायक कामरेड बलवान पूनिया ने विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर ग्रामीणों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने जाखोद खेड़ा, मल्लापुर, काजला, फ्रांसी, खासा महाजन, दड़ौली, चूली बागडिय़ान, चूली कलां व चूली खुर्द में अपने साथियों व समर्थकों के साथ पहुंचकर गावों का अवलोकन किया और ग्रामीणों से कुशलक्षेम पूछा। ग्रामीणों ने आश्वस्त किया कि वे कांग्रेस पार्टी के साथ हैं और चंद्र प्रकाश के पक्ष में मतदान करेंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad