नलवा हलके को वीरेंद्र चौधरी जैसे जनसेवक की जरूरत: संतलाल अंबेडकर

 


हिसार-नलवा (ब्यूरो) - आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष संतलाल अंबेडकर ने कहा कि किसी भी क्षेत्र का विकास तभी हो सकता है जब वहां का नुमाइंदा विधानसभा में अपने लोगों की आवाज बने। वीरेंद्र चौधरी ऐसे ही जनसेवक हैं जिनके साथ 36 बिरादरी की भावनाएं जुड़ी हुई है। अब लोगों का भी कर्तव्य बनता है कि वह ऐसे जनसेवक को विधानसभा भेजे, ताकि हलके की सभी समस्याओं का समाधान कराया जा सके। संतलाल अंबेडकर रविवार को आजाद समाज पार्टी और जननायक जनता पार्टी के सांझे उम्मीदवार वीरेंद्र चौधरी के समर्थन में विभिन्न गांवो में आयोजित जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान वीरेंद्र चौधरी का विभिन्न गांवो में एस सी समाज की तरफ से गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया और उन्हें समर्थन देते हुए भारी बहुमत के साथ विधानसभा भेजने का भरोसा दिलाया। नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए जजपा प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी दलित विरोधी पार्टी है इस पार्टी ने हमेशा से ही इस वर्ग को वोटबैंक के रूप में इस्तेमाल किया है। लेकिन समाज के लोग अब कांग्रेस की नीतियों को भली भांति जानते हैं और वे इस पार्टी के बहकावे में नहीं आएंगे उन्होंने समाज के लोगों से वादा किया कि अगर उन्हें मौका मिला तो वे वे बिना किसी भेदभाव के हर वर्ग की आवाज को विधानसभा में उठाने का काम करेंगे। इस दौरान हलके के गांव हरिता में जजपा प्रत्याशी को एस सी समाज की ओर से लड्डुओं से तोला गया। वीरेंद्र चौधरी ने समाज के लोगों से मिले इस अभूतपूर्व प्यार व समर्थन के लिए आभार जताया है और उन्हें विश्वास दिलाया कि वे उनके इस मान सम्मान को कभी नहीं भूलेंगे। इस मौके पर उनके साथ भारी संख्या में समर्थक, कार्यकर्ता व हलके के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad