सरपंचों ने चंद्र प्रकाश को दिया समर्थन, आदमपुर में सबसे मजबूत स्थिति में कांग्रेस


 23 September 

न्यूज़ नगरी 

हिसार(ब्यूरो)- कांग्रेस पार्टी के पास हर वर्ग के हित के लिए योजनाएं हैं, सरकार बनते ही उन्हें क्रियान्वित कर दिया जाएगा। हर परिवार को खुशहाली, गरीबों को छत, किसानों को समृद्धि, महिलाओं को शक्ति, सामाजिक सुरक्षा को बल, युवाओं को सुरक्षित भविष्य और पिछड़ों को अधिकार का समुचित प्रावधान किया जाएगा। यह बात आदमपुर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी चंद्र प्रकाश ने सरपंचों, पूर्व सरपंचों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान कही। उन्होंने कहा कि भाजपा व कांग्रेस की एकदम विपरीत विचारधारा व कार्यशैली है। भाजपा ने जहां पिछले दस वर्षों में गरीब, मजदूर, किसान, पिछड़ा वर्ग व अन्य वर्गों को प्रताड़ित करके राज्यभर में बदहाली ला दी है, वहीं दूसरी ओर भूतपूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में हरियाणा में खुशहाली का आलम था। चंद्र प्रकाश ने कहा कि आठ अक्टूबर को हरियाणा विधानसभा के चुनाव परिणाम घोषित होते ही कांग्रेस स्पष्ट बहुमत से सरकार बनाएगी और चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा एक बार फिर मुख्यमंत्री के रूप में हरियाणा के विकास कार्यों की शुरुआत करेंगे।

विभिन्न गांवों में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक को सेवानिवृत्त आईएएस चंद्र प्रकाश ने संबोधित करके कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान सरपंचों ने खुलकर समर्थन दिया। ठसका में आयोजित जलपान कार्यक्रम को भी भारी सफलता मिली। इसी भांति बीड़ बबरान गुरुद्वारा व तेजा मार्केट में भी समर्थन देने का सिलसिला जारी रहा। पूर्व विधायक सरदार निशान सिंह ने हाथ के निशान का साथ देते हुए चंद्र प्रकाश के पक्ष में वोट देने की अपील की। सतीश मित्तल भी कांग्रेस में शामिल हो गए। उन्हें पटका पहनाकर सम्मानित किया गया।

चंद्र प्रकाश ने आदमपुर के विभिन्न स्थानों पर जलपान व चाय कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर सभी लोगों को हाथ के सामने वाला बटन दबाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हाथ के साथ से ही खुशहाली का मार्ग खुलेगा। उन्होंने गुरुद्वारा बीड़, गांव पीरांवाली व छोटी न्योली में जनसंपर्क अभियान चलाकर ग्रामीणों से मुलाकात करके कांग्रेस पार्टी की नीतियों व योजनाओं से भी अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में हरियाणा विकास कार्यों में नंबर एक था लेकिन भाजपा के दस साल के शासनकाल में हरियाणा नशा, बेरोजगारी, महंगाई, लचर कानून व्यवस्था और बदहाली में नंबर वन बन गया है।

सेवानिवृत्त आईएएस चंद्र प्रकाश ने कहा कि आदमपुर की जनता भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही है। उन्होंने कहा कि यहां विकास के बहुत दावे किए गए हैं लेकिन टूटी-फूटी सडक़ें व जर्जर गलियों को देखकर वास्तविकता समझी जा सकती है। इसी तरह ठप्प सीवर व्यवस्था के कारण दूषित पानी से गलियां भर जाती हैं और लोगों को इस पानी के बीच आवागमन करना पड़ता है। शुद्ध पेयजल आपूर्ति व कूड़े के निस्तारण की भी कोई समुचित व्यवस्था नहीं है। उन्होंने कहा कि बेसहारा पशुओं को किसी भी क्षेत्र में सहज ही देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनते ही आदमपुर के विकास की विभिन्न योजनाएं तुरंत प्रभाव से लागू कर दी जाएंगी।

विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान पूर्व विधायक सरदार निशान सिंह, प्रदीप बेनीवाल, जगदीश मढोलीवाला, जय सिंह बिश्नोई, कर्ण सिंह रानोलिया, भूपेंद्र कासनिया, कालू शर्मा, कृष्णा भाटी, सुखबीर डूडी, सतबीर जिंदल, भागीरथ, संदीप बिलेवाल, सतबीर जिंदल, रामप्रसाद गढवाल, हंसराज जादूदा, छोटूराम, कुलदीप काजला, रणधीर सिंह बामल, सुरेश कामरेड, हेमंत सोनी, कृष्ण जगाण, रमेश गोदारा, अजमेर, चंद्रभान काजला, गणेश, कृष्ण छिंपा, सतारदीन कामरेड, दलीप, अमरजीत ज्याणी, ताज मोहम्मद, संतोष कुमारी, रुकेश पूनिया, अनिल बैंदा कामरेड, डॉ. कुलवंत सिंह, सतीश मित्तल, सुरेंद्र लेंघा, भीष्म, धर्मवीर गोयत, नवीन बेनीवाल, भूपेंद्र कासनिया, कृष्णा भाटी, संदीप बिलेवाल, सतबीर जिंदल, सुखबीर डुड्डी, अजमेर, रविंद्र जांगू, डॉ. नागरमल, अमरजीत ज्याणी, राजकुमार जांगड़ा, श्यामलाल जैन, ओ पी कल्याण व हंसराज जादूदा सहित काफी संख्या में कांग्रेस पार्टी के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad