पारुल आहूजा फ्रेंड्स क्लब के प्रधान बने


23 September 

न्यूज़ नगरी 

हिसार(ब्यूरो)-सेक्टर 14 के सुभाष पार्क में फ्रेंड्स क्लब की बैठक हुई जिसमें उपस्थित सदस्यों  ने सामूहिक रुप से क्लब के आगामी लक्ष्यों पर चर्चा की तथा सर्वसम्मति से क्लब का चुनाव करवाते हुए पारुल आहूजा को प्रधान, सुरेन्द्र गर्ग को उपप्रधान व सौरव को सचिव के पद पर नियुक्त किया गया। इन सभी सदस्यों ने अपने-अपने कार्यभार को संभालने की प्रतिबद्धता जताई और क्लब के उद्देश्यों को सफलतापूर्वक पूरा करने व सभी सदस्यों ने समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता बढ़ाने और स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने के लिए एकजुटता से कार्य करने का संकल्प लिया। बैठक में चर्चा की गई कि फ्रेंड्स क्लब विभिन्न कार्यक्रमों और कार्यशालाओं के माध्यम से स्थानीय समुदाय में स्वास्थ्य जागरुकता को फैलाने में योगदान देगा।  इस अवसर पर क्लब सदस्यों ने आपस में क्लब की गतिविधियां बढ़ाने के लिये कई तरह के विचार सांझा किए और यह तय किया कि अगले महीने से विभिन्न स्वास्थ्य शिविर और जागरुकता अभियान शुरु किए जाएंगे। सभी ने इस दिशा में सक्रिय भागीदारी करने का विश्वास दिलाया और एक मजबूत, स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए एकजुटता से कार्य करने का संकल्प लिया।






 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad