12 September 2024
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो )- रामपुरा मोहल्ला में गली नम्बर 3 और 4 के निवासियों नें पिछले पांच दिनों से विराजित गणपतिजी की मूर्ति का धूमधाम से विसर्जन किया गया। मोहल्ला निवासी सुमित मित्तल एवं पूजा मित्तल ने बताया कि पांच दिनों से रोजाना सुबह-शाम आरती व पूजन किया गया। सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने गणपति की अराधना की। मोहल्ला वासियों ने गणेश चतुर्थी महोत्सव का समापन करते हुए गलियों में शोभा यात्रा निकालकर व नाच-गाकर विधि विधान से विसर्जन किया। इस अवसर पर राधा, सुमन, रेनू, विभा, सोनू, ज्योतिका, कमलेश, पुष्पा, आरती, निशा, लक्ष्मी, मंजू, रितु, रेखा, किरन, संगीता, पवन, अंकुर, पंकज, नरेंद्र आदि उपस्थित रहे।