4 सूत का सरिया गले से मोडऩे पर कांता हुड्डा का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज


 13 September 2024 

न्यूज़ नगरी 

हिसार(ब्यूरो)- हरियाणवी रिवाज समिति की अध्यक्ष व योग शिक्षिका कांता हुड्डा द्वारा अपने गले से चार सूत का सरिया मोडऩे की हैरतंगेज उपलब्धि हासिल करने पर उनका नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल किया गया है। आज इस सम्बंध में आयोजित पत्रकार वार्ता में कांता हुड्डा ने कहा कि उन्होंने योग व प्राणायाम की शिक्षा योग गुरु अनिल पानू से ग्रहण की है। अनिल पानू के सान्निध्य में योग व प्राणायाम का प्रशिक्षण लेकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। शुरु में उन्होंने तीन सूत का लोहे का सरिया अपने गले से मोड़ा था। धीरे-धीरे वे इतनी सक्षम हो गई कि अब वे चार सूत (12 एमएम) का सरिया अपने गले से पल भर में मोड़ देती हैं। 


उन्होंने कहा कि प्रेक्टिस द्वारा इस मुकाम को हासिल किया है। इस बाबत उनका नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल हुआ है। उन्हें इस रिकार्ड का बाकायदा प्रमाण पत्र व मैडल भी मिला है। अब उनका अगला निशाना गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करवाने का रहेगा। कांता हुड्डा ने कहा कि मन में कुछ करने की ठान लो और आत्मविश्वास हो तो बड़े से बड़ा मुकाम हासिल किया जा सकता है। 56 वर्षीया कांता हुड्डा ने बातचीत में अभिभावकों से कहा कि लड़कियों को अपनी रुचि के अनुसार फिल्ड चयन करने देना चाहिये। बच्चियों की इच्छाओं को दबाना नहीं चाहिये। मन में कुछ अच्छा करने की सोच, जज्बा व मंजिल पर पहुंचने की ठान लो तो सभी तरह की मुश्किले अपने आप ही दूर हो जाती हैं। 

जो भी मुकाम हासिल करो किंतु अपने संस्कारों व संस्कृति को नहीं भूलना चाहिये। उन्होंने कहा कि योग में बहुत ताकत है। स्वस्थ जीवन के लिये हर किसी को समय निकालकर योग करना चाहिये। वे अब तक 21 स्कूलों में छात्रों के अलावा हजारों महिलाओं को योग की शिक्षा दे चुकी हैं। आज भी वे नि:शुल्क रुप से योगा सिखाती हैं। इस अवसर पर कांता हुड्डा के पति उदय सिंह हुड्डा, पुत्र मोहित हुड्डा, कुलवंत सिंह, गौरव, पवन, सुनीता श्योराण, शारदा देवी, निशा भगासरा, पूजा शर्मा, नीलम, सुशील, मुक्ता, पूजा वर्मा, विद्यतुमा, अलका गाट, ऊषा शर्मा, मीना राठी, संतोष शर्मा आदि भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad