खर्च रजिस्टर के द्वितीय निरीक्षण का शेड्यूल जारी, व्यय पर्यवेक्षक विजय कुमार मंगला तथा आदित्य कुमार आनंद 27 सितंबर को करेंगे प्रत्याशियों के खर्च का निरीक्षण

26 September 2024 

न्यूज़ नगरी 

हिसार(ब्यूरो)-प्रत्याशियों के चुनाव खर्च रजिस्टर के द्वितीय निरीक्षण का शेड्यूल जारी किया गया है। चुनाव व्यय पर्यवेक्षक विजय कुमार मंगला तथा आदित्य कुमार आनंद सभी विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों के खर्च रजिस्टर का निरीक्षण 27 सितंबर को प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे तक लघु सचिवालय स्थित जिला सभागार में करेंगे। सभी चुनाव प्रत्याशी या उनके प्रतिनिधि निर्धारित तिथि, समय तथा स्थान पर पहुंचकर अपने चुनाव खर्चे का रजिस्टर पूर्ण कागजात सहित चेक करवाएं।

चुनाव व्यय पर्यवेक्षक विजय कुमार मंगला तथा आदित्य कुमार आनंद ने बताया कि कि उम्मीदवार अपने चुनाव व्यय रजिस्टर को प्रतिदिन के हिसाब से मेंटेन रखें। एक उम्मीदवार का चुनाव खर्च निर्वाचन आयोग द्वारा तय की गई निर्धारित सीमा 40 लाख रुपए से अधिक नहीं होना चाहिए। उन्होंने बताया कि खर्च रजिस्टर के तीन भाग है, जिसे सफेद, गुलाबी व पीले कागजों के रूप में ए, बी, सी पार्ट में विभाजित किया गया है। उन्होंने बताया कि सफेद ए पार्ट में रोजाना के खर्च को लिखा जाएगा। बी, गुलाबी पार्ट में नकद लेन-देन तथा सी, पीले कागजों वाले भाग में बैंक से किए गए लेन-देन को दर्ज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 27 सितंबर को उम्मीदवारों के खर्च रजिस्टर को चेक किया जाएगा। इसलिए उम्मीदवार स्वयं या उनके प्रतिनिधि अपना चुनाव खर्च रजिस्टर लेकर कार्यालय समय में उनके समक्ष उपस्थित होंगे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad