26 September 2024
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो)-भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एवं जिले की स्वीप कार्यक्रम की नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त सी जयाश्रद्घा के मार्गदर्शन में विधानसभा आम चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कृतसंकल्प है। जिला प्रशासन की ओर से जिला में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप (व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी) व सहित विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।
इसी कड़ी में स्वीप अभियान के वीरवार को सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग का क्षेत्रीय प्रचार अमला खंड आदमपुर के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचा। प्रचार अमले द्वारा विद्यार्थियों को लोक गीतों, भजनों के माध्यम से लोकतंत्र के महापर्व में वोट डालने के लिए प्रेरित किया। कलाकारों द्वारा विद्यार्थियों को मतदाता जागरूकता की जानकारी देते हुए कहा की मतदान में हमारे देश के युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, क्योंकि प्रत्येक वर्ष हमारे देश में लाखों युवाओं का मतदाता सूची में नाम जोड़ा जाता है। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक प्रणाली में मतदान का बहुत महत्व है। इसके माध्यम से जनता शासन व्यवस्था में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करती है। मतदान प्रत्येक व्यस्क नागरिक का मौलिक अधिकार होता है। मतदान से वह देश की प्रगति और विकास में अपना योगदान दे सकता है। विभागीय कलाकारों ने विद्यार्थियों को निर्वाचन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए निर्वाचन विभाग के टोल फ्री नंबर 1950 बारे भी विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने मतदान से संबंधित अपने-अपने विचार रखें। इस अवसर पर पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य डॉ कुलबीर सिंह अहलावत, नरेश कुमार घणघस, मनोज गोस्वामी, अमित सैनी, विक्रम डोगरा, वेदपाल यादव, पारूल शर्मा, आईटीआई प्रधानाचार्य रामस्वरूप, अनिल कुमार, विनोद जांगड़ा, सुमन देवी प्रियंका सहित शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
शिक्षण संस्थानों में भी विभिन्न गतिविधियों आयोजित कर पात्र विद्यार्थियों को वोट डालने के लिए किया प्रेरित :
स्वीप नोडल अधिकारी सी जयाश्रद्धा ने बताया कि स्वीप अभियान के तहत शिक्षण संस्थानों में भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम निरंतर रूप से जारी है। जिला प्रशासन की ओर से जिले के हर एक मतदाता को प्रेरित व जागरूक करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए एक-एक मतदाता तक पहुंच कर उनके वोट की महत्ता और लोकतंत्र के महापर्व के बारे में जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि स्वीप अभियान का उद्देश्य जिले के सभी मतदाताओं को उनके मतदान अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना है, ताकि 5 अक्टूबर को मतदान के दिन अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके। या। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे ज्यादा से ज्यादा मतदान करें और साथ ही अपने अभिभावकों को भी इसके लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को वोट डालने की शपथ भी दिलवाई गई।