न्यूज़ नगरी
17 Sep 2024
हिसार (ब्यूरो)-कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास राड़ा के मुख्य चुनावी कार्यालय का आज रेड स्कवेयर मार्केट में हवन के साथ शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर शहर के कोने-कोने से भारी संख्या में 36 बिरादरी के लोग पहुंचे और उन्हें तन-मन-धन से अपना समर्थन देने की बात कही। इस अवसर पर इतनी भारी तादाद में पहुंचे लोगों को देख गद्गद् हुए रामनिवास राड़ा ने शहरवासियों का हार्दिक आभार जताया। उन्होंने कहा कि उनके साथ भगवान का आशीर्वाद और हिसार की जनता का भरपूर समर्थन है इसी के दम पर वे यह चुनावी रण जीतेंगे।
रामनिवास राड़ा ने कहा कि विपक्षी दल भाजपा ने हिसार की जनता को गुमराह करने के लिए मुख्य उम्मीदवार के साथ-साथ अंदरखाते चार अन्य निर्दलीय कैंडिडेट उतारे हैं, जिससे इस चुनाव में भाजपा की खस्ता हालत स्पष्ट दिखाई दे रही है। हिसार की जनता जागरुक है और वह इस बात को अच्छी तरह से समझती है तथा वह भाजपा के इस झांसे में नहीं आने वाली और एकतरफा कांग्रेस पार्टी को वोट देकर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार लाने में अपना योगदान देगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार जा रही है और कांग्रेस की सरकार आ रही है।
राड़ा ने कहा कि शहर के विधायक डॉ. कमल गुप्ता ने सत्ता के नशे में चूर होकर अपनी समस्या लेकर उनके पास आने वाले लोगों को मिलने का समय तक नहीं दिया और अपने दरवाजे आम जनता के लिए बंद रखे लेकिन आज उन्हें वोटों के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है। वहां मौजूद शहरवासियों ने भी इस बात को सही ठहराते हुए कहा कि अनेक बार विधायक ने ऐसा किया है और उनकी समस्या को सुनने की बजाय समस्या लेकर पहुंचने वालों को धमकाया तक है। पिछले दिनों उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें वे अपनी गाड़ी में बैठे एक सामाजिक कार्यकर्ता को धमका रहे थे।